कोरोना चार.. 105 कोरोना संक्रमित मिले, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित तीन की मौत

जागरण संवाददाता इटावा मंगलवार को जनपद में 105 कोरोना संक्रमित पाए गए। कुल मिलाकर संक्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:47 PM (IST)
कोरोना चार.. 105 कोरोना संक्रमित मिले, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित तीन की मौत
कोरोना चार.. 105 कोरोना संक्रमित मिले, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित तीन की मौत

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को जनपद में 105 कोरोना संक्रमित पाए गए। कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7750 हो गई। जिनमें एक्टिव मरीज 1552 हैं। मंगलवार को जो सूची आई है उनमें शहर फिर हावी रहा है। शहर के 64 मरीज पाए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 41 संक्रमित पाए गए हैं। कुल मिलाकर मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें ताखा तहसील के डिप्टी रजिस्ट्रार गौरव वर्मा भी शामिल हैं जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले 71 वर्षीय वृद्ध व बसरेहर के रहने वाले 58 वर्षीय अधेड़ भी शामिल हैं। जनपद में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। मंगलवार को 47 लोग स्वस्थ भी हुए।

संक्रमित पाए गए लोगों में जिला अस्पताल के मैनेजर निखिलेश कुमार सहित इटावा शहर की व बिजौली गांव की एक साल से कम उम्र की बच्ची भी शामिल है। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पर कोरोना का साया छाया हुआ है। आज फिर करीब एक दर्जन मामले सैफई यूनिवर्सिटी के आए हैं। यूनिवर्सिटी में अब तक कुल मिलाकर 106 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 33 डॉक्टर शामिल हैं। मंगलवार को जिन इलाकों में शहर के लोग पाए गए हैं उनमें विकास कालोनी, राजपूत कालोनी, सिविल लाइन, नौरंगाबाद, फिलखर, लुहन्ना, कोतवाली, कटरा शमशेर खां, राजागंज, वाइस ख्वाजा रोड, अशोक नगर, घटिया अजमत अली, यशोदा नगर, बराही टोला, फ्रेंड्स कालोनी, शांति नगर, शिवा कालोनी, गांधी नगर, बैंक आफ इंडिया शाखा चौगुर्जी, अड्डा निहाल, लालपुरा, अड्डा जालिम, सती मोहल्ला, पुलिस लाइन्स, करनपुरा मोहल्ले शामिल हैं। सैंपलिग प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव होने के कारण टेस्टिग कम हुई थी। अब टेस्टिग को और बढ़ाया जा जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि प्रतिदिन तीन हजार के आसपास टेस्टिग की जाए। एक सप्ताह से सैफई में भर्ती थे डिप्टी रजिस्ट्रार संवादसूत्र, ऊसराहार : ताखा के डिप्टी रजिस्टार की कोरोना से मौत हो गई वह एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती थे, वहीं मंगलवार को ऊसराहार में एक साथ ग्यारह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गांव तक पहुंचने लगा है। ताखा तहसील में तैनात सब रजिस्ट्रार गौरव उर्फ मनोज वर्मा 49 वर्षीय ने तबियत खराब होने पर जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले 14 अप्रैल को वह सैफई रिम्स में भर्ती हो गए, जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार उनकी तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुन ताखा तहसील क्षेत्र में शोक छा गया। उनके मधुर व्यवहार से ताखा के लोग उनसे बहुत प्रभावित थे। वह इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे। बताया जाता है उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली है, उनका इलाज भी सैफई रिम्स में चल रहा है। वहीं ऊसराहर के गारमेंट्स व्यापारी रीतेश बाथम का भी सोमवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। मंगलवार को सरसईनावर सीएचसी पर हुई जांच में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक दंपती की बाहर से की गई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मंगलवार को ऊसराहार में आठ, सरसईनावर उदयपुर डुढ़हा में एक एक मरीज पॉजिटिव निकला। सीएचसी प्रभारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया ताखा में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। उन्होंने बताया ऊसराहार में कुछ लोग बाहर से आए हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक महिला 60 वर्ष से अधिक उम्र की भी पॉजिटिव मिली है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी