इमरजेंसी में बुखार के 100 मरीजों ने दी दस्तक

जागरण संवाददाता इटावा रविवार का अवकाश मरीजों पर भारी पड़ गया। बुखार से पीड़ित मरीज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:55 PM (IST)
इमरजेंसी में बुखार के 100 मरीजों ने दी दस्तक
इमरजेंसी में बुखार के 100 मरीजों ने दी दस्तक

जागरण संवाददाता, इटावा : रविवार का अवकाश मरीजों पर भारी पड़ गया। बुखार से पीड़ित मरीजों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी से पर्चा जारी करा के उपचार लिया। इस दौरान तकरीबन 100 बुखार के मरीजों ने अस्पताल में दस्तक दी।

रविवार को डा. बीआर आंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को ही देखा जाता है। ओपीडी बंद रहने से मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा के साथ अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने से मरीजों को निजी क्षेत्र की ओर रुख करना पड़ा। अधिकांश गरीब मरीज भटकते हुए ही नजर आए।

इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप चल रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोग चिकित्सक की सलाह लेने को बेचैन रहते हैं। लेकिन अवकाश के कारण संभव नही हो सका। इमरजेंसी में कुल 153 मरीज पहुंचे, जिसमें सबसे अधिक वायरल बुखार के ही थे।

chat bot
आपका साथी