सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसद की कमी लाई जाएगी

जागरण संवाददाता इटावा परिवहन विभाग द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप सड़क दुर्घटनाओं में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:37 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसद की कमी लाई जाएगी
सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसद की कमी लाई जाएगी

जागरण संवाददाता, इटावा : परिवहन विभाग द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 10 फीसद की कमी लाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों के सम्मिलित प्रयासों से लगातार दुर्घटनाओं में कमी व मृत्युदर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मात्र जागरूकता के उद्देश्य से वाहनों का चालान किया जाता है। अधिक दुर्घटना वाले स्थानों को चिह्नित कर लोक निर्माण विभाग के सहयोग से यातायात सुरक्षा के चिह्न लगवाए जा रहे हैं। तत्काल सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य विभाग के लोगों द्वारा भी जागरूक किया गया है। वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की उपयोगिता के संबंध में लोगों को जानकारी दी जा रही है। टोल प्लाजा व दुर्घटना वाले चिह्नित स्थानों पर क्रेन की सुविधा सुनिश्चित करायी गई है। उन्होंने बताया कि 70 फीसद सड़क दुर्घटनाएं मात्र मानवीय गलतियों से होती हैं। जागरूकता के द्वारा इनको कम किया जा सकता है। विभाग इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ²ढ़ संकल्पित है। सड़क जागरूकता के अभियान बच्चों के बीच चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन कार्यालय को आधुनिक संसाधनों से लैस किए जाने के भी प्रयास हैं। जैसे क्लोज सर्किट कैमरों से दुर्घटना के कारणों पर भौतिक परीक्षण करना, तीव्र गति से चलने वाले वाहनों की जांच के लिए स्पीड रडार, नशे की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर तथा मोटर ड्राइविग ट्रेनिग स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार करना शामिल है। इससे हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं।

chat bot
आपका साथी