विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को दिखा युवाओं में जुनून

जिला अस्पताल में 21 लोगों ने दिया रक्त लायंस क्लब तथा ह्यूमन राइट्स संस्था ने दिखाया उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:34 AM (IST)
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को दिखा युवाओं में जुनून
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को दिखा युवाओं में जुनून

जासं, एटा: विश्व रक्तदाता दिवस पर विभिन्न संगठनों के साथ युवाओं में जरूरतमंद लोगों के लिए खून देने को उत्साह दिखा। इस मध्य 21 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं 50 से अधिक युवाओं ने ब्लड ग्रुप जांच करा कर जरूरत पर रक्त देने का संकल्प लिया।

जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया। रक्तदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सकता है। रक्तदान जरूर करें, किसी भी प्रकार की गलतफहमी न करें, बीमार व्यक्ति द्वारा रक्तदान न किया जाए, स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से कोई नुकसान नहीं हैं। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। खून का दान करने के न सिर्फ शरीर को लाभ होते हैं, बल्कि मानसिक संतुष्टि भी मिलती है।

शिविर में 21 ने रक्तदान किया। लायंस क्लब एटा ने बढ़चढ़ कर रक्त दान किया। आशुतोष सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, क्लब अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह, सचिव डा. अमन चौहान, कोषाध्यक्ष स्वागत पचौरी, आशीष चौहान, अतुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान में अहम भूमिका निभाई। जिलाध्यक्ष रंजीत वाष्र्णेय, जिला महासचिव अनुज वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डा. गौरव सिंह, विधि सचिव पदमेश नन्दन वाष्र्णेय, विधि सचिव उमेश कुमार, विधि सचिव अवनीश कुमार, मीडिया सचिव विकास कुमार ने सहभागिता की। प्राचार्य मेडिकल कालेज पंकज जैन, सीएमएस डा. अशोक कुमार, डा. प्रदीप कुमार, मुकेश यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी