दो विवाहिता घर से निकालीं, रिपोर्ट

जासं, एटा: रिजोर और मारहरा क्षेत्र की दो विवाहिताओं को ससुरालीजनों ने दहेज की अतिरिक्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 06:14 PM (IST)
दो विवाहिता घर से 
निकालीं, रिपोर्ट
दो विवाहिता घर से निकालीं, रिपोर्ट

जासं, एटा: रिजोर और मारहरा क्षेत्र की दो विवाहिताओं को ससुरालीजनों ने दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िताओं ने ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शुक्रवार शाम रिजोर निवासी रामदयाल की विवाहिता बेटी ममता देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक मई 2013 को कासगंज के ग्राम सलेमपुर निवासी रामसनेही के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके ससुरालीजनों की दहेज की कोई मांग नहीं थी। शादी के बाद ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रामसनेही और उसके तीन परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गंजडुण्डवारा क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर निवासी ओमदत्त की बेटी भगवान देवी की पति ग्राम धरपसी निवासी अनिल कुमार समेत आठ ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करने तथा घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी