चाठी जूनियर स्कूल के शिक्षकों का रोका वेतन

बीएसए को सुबह नौ बजे निरीक्षण में नहीं मिला कोई शिक्षक बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं देखी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 05:48 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 05:48 AM (IST)
चाठी जूनियर स्कूल के शिक्षकों का रोका वेतन
चाठी जूनियर स्कूल के शिक्षकों का रोका वेतन

जासं, एटा: शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मारहरा क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाठी पर कोई भी शिक्षक उपस्थित न होने पर सभी का वेतन रोका है। उन्होंने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए।

बीएसए संजय सिंह शुक्रवार को सुबह नौ बजे सबसे पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाठी पहुंचे। यहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस दिया है। प्राथमिक विद्यालय चाठी में शिक्षक शिक्षण करते मिले, लेकिन प्रधानाध्यापक देरी से पहुंचने पर उन्हें चेतावनी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय रफीपुर में सहायक अध्यापक पवन कुमार अनुपस्थित मिले। वहीं शैक्षणिक कार्य होते मिला। प्राथमिक विद्यालय सनोठ के निरीक्षण में शिक्षक उपस्थित थे, लेकिन कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत बनवाया गया। मल्टीपल हैंडवॉश मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। प्रधानाध्यापक को उन्होंने मानक के अनुरूप कार्य कराने की हिदायत दी। बीएसए ने सभी स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर ही कक्षाओं में बैठाने के अलावा हाथ सैनिटाइज कराने से लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर इंतजाम भी देखें। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि यदि कोई भी बच्चा बुखार, खांसी अगर रोगों से पीड़ित नजर आए तो तत्काल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराते हुए उसका उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाए। बेहतर साफ-सफाई के अलावा मिड-डे मील तैयार कराने में भी गाइडलाइन का पालन कराया जाए। बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला समन्वयक संजय मिश्रा भी रहे।

chat bot
आपका साथी