जलेसर में पत्नी की गोली मारकर हत्या

संवाद सूत्र जलेसर कस्बे में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरा परिवार मौके से फरार हो गया। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला पहले ही दर्ज कराया था। विवाहिता की पति से अनबन रहती थी तथा वह समझौता होने के बाद से ससुराल में रह रही थी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। उधर पुलिस फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 11:06 PM (IST)
जलेसर में पत्नी की गोली मारकर हत्या
जलेसर में पत्नी की गोली मारकर हत्या

संवाद सूत्र, जलेसर : कस्बे में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरा परिवार मौके से फरार हो गया। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला पहले ही दर्ज कराया था। विवाहिता की पति से अनबन रहती थी तथा वह समझौता होने के बाद से ससुराल में रह रही थी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। उधर पुलिस फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है।

तहसील में सेवारत कानूनगो महेशबाबू यादव नगर के अवागढ़ बाईपास पर गायत्री शक्तिपीठ के निकट रहते हैं। महेश के पुत्र संदीप का विवाह 8 मई 2014 को ़फीरो•ाबाद के गांव नगरिया बहोरनपुर निवासी मधु के साथ हुआ था। संदीप गंजडुंडवारा में शिक्षक है। सोमवार सुबह पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद आरोप है कि संदीप ने गोली मारकर मधु की हत्या कर दी। सुबह 8.30 बजे कोतवाली प्रभारी एमएस भाटी को संदीप ने ही घटना की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास ही लाइसेंसी राइफल पड़ी हुई थी। गोली महिला के पेट में लगी थी। चूंकि मामला कानूनगो के परिवार का था, इसलिए तत्काल ही अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार, एसडीएम जलेसर अरुण कुमार तथा सीओ जलेसर गुरमीत सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन घर में कोई नहीं था। ससुराल पक्ष पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला।

मृतका के पिता सुघड़ सिंह ने बताया कि शादी में 15 लाख नकदी, स्कॉर्पियो कार व लाखों के गहने देने के बाद भी ससुरालीजन आइएएस भाई से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलाने की मांग करते थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उसके साथ मारपीट करते थे। 8 अक्टूबर 2016 को कोतवाली जलेसर में सास, ससुर, पति व दो देवरों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की एफआइआर दर्ज कराई थी। हत्या के बाद सुघड़ सिंह ने मामले में सास मुन्नी देवी, ससुर महेशबाबू, पति संदीप, देवर प्रदीप व दिलीप के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ ने बताया कि मामला आत्महत्या का भी हो सकता है, इसलिए जांच शुरू कर दी गई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी