गर्मी में वोटों की बारिश, 62.65 फीसद मतदान

तमाम जागरूकता प्रयास लोकतंत्र के महापर्व की रंगत बढ़ाने में सफल हुए। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद वोट बरसे और मतदान फीसद 62.65 पर पहुंच गया। यह पिछली बार से चार फीसद अधिक है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:24 AM (IST)
गर्मी में वोटों की बारिश, 62.65 फीसद मतदान
गर्मी में वोटों की बारिश, 62.65 फीसद मतदान

एटा, जासं। तमाम जागरूकता प्रयास लोकतंत्र के महापर्व की रंगत बढ़ाने में सफल हुए। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद वोट बरसे और मतदान फीसद 62.65 पर पहुंच गया। यह पिछली बार से चार फीसद अधिक है। हालांकि, कई मतदेय स्थलों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदाता परेशान होते रहे। एक बूथ पर गलत मतदान कराए जाने के आरोप लगने पर पीठासीन अधिकारी को हटाना पड़ा। एक मतदान केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदाताओं के विवाद के बाद पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं।

मतदान की शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ हुई। कई मतदेय स्थलों पर ईवीएम कनेक्शन आदि की समस्या को लेकर समय से न तो मॉकपोल हुआ और न ही 7 बजे मतदान ही शुरू कराया जा सका। 7.30 से 8 बजे तक पूरी तरह मतदान शुरू हुआ। ठंडे मौसम में भीड़ भी पहुंची। लेकिन धूप तेज होते ही मतदाताओं की संख्या में कमी आती गई। बाद में शाम के समय धूप हल्की होने पर मतदाता घरों से निकले। जिसके चलते पिछले लोकसभा चुनाव का रिकार्ड तोड़ने के साथ ही अब तक के इतिहास में तीसरी बार मतदान फीसद 60 से ऊपर ले जाने में कामयाबी मिली। 2014 में 58.72 फीसद मतदान हुआ था।

सुबह के अलावा दिन में भी कई स्थानों से बार-बार ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होता रहा। जिला पंचायत के एक बूथ पर एक दल के एजेंटों ने पीठासीन अधिकारी पर दूसरे दल के वोट डलवाने का आरोप लगाया। वहां हंगामे जैसी स्थिति बन गई और तुरंत ही अधिकारी और पुलिसबल पहुंच गया। अधिकारियों ने वहां के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया। इसी बूथ पर शाम को भी गड़बड़ी की सूचना पर अधिकारी पहुंचे। दूल्हापुर स्थित मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया। विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस को लाठियां चलाकर भीड़ को हटाना पड़ा। लोकसभा के पांचों विस क्षेत्र में मतदान फीसद

---------

एटा 61.73

मारहरा 64.39

कासगंज 64.12

अमांपुर 62.48

पटियाली 60.54

chat bot
आपका साथी