पुलिस कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

थाना मिरहची क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना की एफआईआर दर्ज न किए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों ने जब मामला दर्ज किए जाने के निर्देश थानेदार को दिए तब ग्रामीण वहां से हटे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:02 AM (IST)
पुलिस कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
पुलिस कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

एटा, जागरण संवाददाता: थाना मिरहची क्षेत्र में हुई चोरी की घटना की एफआइआर न किए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों ने जब मामला दर्ज किए जाने के निर्देश थानेदार को दिए, तब ग्रामीण वहां से हटे।

गांव आसेपुर निवासी दुर्वेश कुमार की कंप्यूटर की दुकान मिरहची थाने के सामने हैझ जिसमें 19 सितंबर को चोरी हो गई थी। दुर्वेश का कहना है कि मामले की तहरीर पुलिस को थाने में दे दी गई, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं हुई। पुलिस कर्मी निरंतर टालमटोल करते रहे। इसके बाद सोमवार को तमाम लोग एसएसपी दफ्तर पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान एएसपी ने मिरहची थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि तत्काल एफआइआर दर्ज की जाए। ग्रामीणों को जब यह आश्वासन दिया गया तब वे पुलिस कार्यालय से हटे।

chat bot
आपका साथी