संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

घर से खेत पर बुलाकर ले गए रिश्तेदार निधौलीकलां के ग्राम रामनगर का मामला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:44 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:44 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

जासं, एटा: निधौलीकलां थाना क्षेत्र में ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के मामा ने रिश्तेदार समेत तीन पर घर से बुलाकर खेत पर ले जाने और शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर निवासी ज्वाला सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भांजा 35 वर्षीय रामनाथ उर्फ बबलू बच्चों समेत निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में रहता है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर रिश्तेदार व दो अन्य उसके भांजे को घर से खेत पर बुलाकर ले गए। उसे शराब में जहर पिला दिया। खेत से घर पहुंचने पर उसने दुकानदार सुखवीर को बताया कि उसकी हालत खराब है। जब वह ग्राम रामनगर पहुंचे तब तक भांजे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया, लेकिन मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नजर नहीं आए। एसओ निधौलीकलां हेमंत कुमार ने बताया कि हत्या के संबंध में मृतक के मामा की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी