हक हासिल करने में पीछे नहीं हटेगा वैश्य समाज

वैश्य राजनीतिक अधिकार यात्रा 5 दिसंबर से मैनपुरी से शुरू होगी और 14 को एटा पहुंचेगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:01 AM (IST)
हक हासिल करने में पीछे नहीं हटेगा वैश्य समाज
हक हासिल करने में पीछे नहीं हटेगा वैश्य समाज

जागरण संवाददाता, एटा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज अपना हक हासिल करने में पीछे नहीं रहेगा। समाज को एकजुट होकर आगे आना चाहिए।

यहां जैन धर्मशाला में आयोजित परिषद की बैठक में उन्होंने कहा कि जो पार्टी वैश्य समाज के लोगों को टिकट नहीं देगी उसे हम वोट भी नहीं देंगे। वोट चाहिए तो हमें पूरा सम्मान देना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्य राजनीतिक अधिकार यात्रा 5 दिसंबर से मैनपुरी से शुरू होगी और 14 को एटा पहुंचेगी। हम अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं। बैठक में माहौर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज मजबूत समाज है और सरकार बनवाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिए अपने अधिकारों को पहचानें। वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि समाज के लोग दिल खोलकर आर्थिक सहयोग करते हैं, लेकिन उसके एवज में हमें सम्मान भी मिलना चाहिए। वैश्य राजनीतिक अधिकार यात्रा के तहत समाज की आवाज बुलंद होगी, इसलिए यात्रा का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ें। बैठक में जिला महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा कि अधिकार यात्रा की तैयारियां की जा रहीं हैं। एटा में यात्रा के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा और वैश्य समाज की आवाज भी बुलंद की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय ब्रह्मानंद गुप्ता जनसेवक को श्रद्धांजलि दी गई। उनके स्वजन मयंक गुप्ता को वैश्य रत्न का सम्मान भेंट किया। बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल टिल्लू, संजीव गुप्ता, हरीशंकर गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, अनुज जैन, नीरज गुप्ता, राकेश गुप्ता, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी