अब 19 स्थानों पर टीकाकरण की तैयारी

टीका लगवाने को 1900 लोगों को भेजे संदेश लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने को दिनभर माथापच्ची

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:17 AM (IST)
अब 19 स्थानों पर टीकाकरण की तैयारी
अब 19 स्थानों पर टीकाकरण की तैयारी

जासं, एटा: एंटी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार गुरुवार से जोर पकड़ेगी। 19 स्थानों पर टीके लगवाने के लिए 1900 लोगों को संदेश भेजे गए हैं। पिछले चक्र को देखते हुए इस बार लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए बुधवार को दिनभर माथापच्ची की गई।

एंटी कोरोना टीकाकरण के पहले चक्र में 5201 लोगों को टीके लगाए जाने हैं। इन सभी लोगों को वैक्सीन की दो-दो डोज लगाने के लिए एक बार में 6330 और दूसरी बार 5000 डोज यहां भेजी जा चुकी हैं। विभाग ने 10 अस्पतालों के कुल 20 टीकाकरण स्थल चयनित किए हैं, हालांकि अभी तक दो दिन के कार्यक्रम में अधिकतम नौ स्थानों पर टीकाकरण हुआ है। इसमें 945 लोगों को टीक लगाए जा चुके हैं। गुरुवार को फिर टीकाकरण होना है। इस बार कार्यक्रम वृहद है। जिला अस्पताल और सभी ब्लाकस्तरीय अस्पतालों में कुल नौ स्थानों पर 18 और जिला महिला अस्पताल में एक टीकाकरण सत्र का आयोजन रखा गया है। हर सत्र पर पहले से चिह्नित 100 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। इतनी बड़ी संख्या में अभी तक लाभार्थी नहीं बुलाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को यह भी चिता है कि पिछले चक्र की तरह लोगों के न पहुंचने की स्थिति में टीकाकरण का फीसद कम न रह जाए। ऐसे में बुधवार को सभी अस्पतालों के सीएमएस, एमओआइसी सहित कई कर्मचारी दिनभर कवायद में जुटे रहे। लाभार्थियों को संदेश के अलावा व्यक्तिगत रूप से फोन कर टीकाकरण के लिए पहुंचने का अनुरोध किया गया। गुरुवार को होने वाले टीकाकरण के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार कई नए टीकाकरण सत्र हैं, जिन पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।

- डा. अरविद कुमार गर्ग, सीएमओ

chat bot
आपका साथी