छूटे 458 लोगों को टीकाकरण का आज मौका

473 हेल्थ केयर और 1325 फ्रंटलाइन वर्कर को नहीं लगे हैं टीके पांच स्थानों पर विशेष कार्यक्रम के रूप में लगाए जाएंगे बूथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:44 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:44 AM (IST)
छूटे 458 लोगों को टीकाकरण का आज मौका
छूटे 458 लोगों को टीकाकरण का आज मौका

जासं, एटा: किसी भी वजह से अभी तक टीकाकरण न करा सके चिन्हित लोगों को टीका लगवाने का फिर मौका दिया जा रहा है। इनमें से 458 लोगों को पांच स्थानों पर गुरुवार को लगाए जाने वाले बूथों पर बुलाया गया है।

पहले चरण में 5208 लोग टीकाकरण के लिए चिन्हित किए गए थे। निर्धारित सभी दिवसों के बीच इनमें से 4735 लोगों ने टीके लगवाए, जबकि 473 लोग निर्धारित दिवस गुजरने के बाद भी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे। वहीं, दूसरे चरण के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में चिन्हित 6645 लोगों में से 5320 ने टीके लगवाए। इस चरण में 1798 लोग अभी तक प्रतिरक्षित नहीं हुए हैं। यूं तो दोनों ही चरणों में छूटे लोगों के लिए अलग-अलग मापअप राउंड भी आयोजित किए जा चुके हैं, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले इन लोगों पर संक्रमण का खतरा रहे। ऐसे में इन सभी का टीकाकरण होना बेहद जरूरी है। इसी के मद्देनजर शासन ने एक और मौका दिया है। इसके तहत अलग-अलग दिन निर्धारित कर छूटे लोगों को बुलाया जाएगा। गुरुवार को इस विशेष कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है। अलीगंज तहसील, जिला महिला अस्पताल, मारहरा सीएचसी और सकीट व बागवाला पीएचसी पर बूथ बनाए गए हैं। इनमें टीकाकरण के लिए 458 लोगों को संदेश भेजकर बुलाया गया है। सीएमओ डा. अरविद कुमार गर्ग ने बताया कि चिन्हित लोगों के सौ फीसद टीकाकरण का लक्ष्य तय कर काम कर रहे हैं। भविष्य की आशंकाओं और चुनौतियों के ²ष्टिगत सभी का टीकाकरण होना जरूरी भी है। 1475 लोगों को लगेगी दूसरी डोज:

गुरुवार को ही 1475 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। इन लोगों को 28 जनवरी को पहली डोज दी गई थी। इस तरह कुल मिलाकर 1933 लोगों का टीकाकरण 19 बूथों पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी