टीकाकरण: लाभार्थियों की घटी संख्या ने बढ़ाई चिता

लांचिग में 84.66 शुक्रवार को 73.51 फीसद लोग पहुंचे 28 और 29 को होने वाले टीकाकरण पर चल रहा मंथन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:09 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:09 AM (IST)
टीकाकरण: लाभार्थियों की घटी संख्या ने बढ़ाई चिता
टीकाकरण: लाभार्थियों की घटी संख्या ने बढ़ाई चिता

जासं, एटा: वैश्विक महामारी के खात्मे को चिन्हित में से अधिकांश लोग उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं, लेकिन शुभारंभ कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को हुए टीकाकरण में पहुंचने वाले लोगों का फीसद गिरा है। इसने अफसरों की चिता बढ़ा दी है। इसे लेकर 28 और 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण पर मंथन किया जा रहा है।

जिले में पहले चरण के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की 6330 डोज आई थीं। 16 जनवरी को लांचिग अवसर पर जिला अस्पताल सहित तीन स्थानों पर 300 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था। उस समय 254 लोगों ने पहुंचकर टीके लगवाए और टीकाकरण फीसद 84.66 पहुंच गया। प्रदेश में रैकिग के आधार पर जिला टाप टेन में शामिल था। इसे लेकर विभागीय अफसर भी उत्साहित थे। 22 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में भी प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद थी, लेकिन पिछली बार टीकाकरण के बाद कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को आए बुखार आदि की समस्या के चलते कई स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके लगवाने से इन्कार कर दिया। स्थिति यह रही कि कुल बुलाए गए 940 से 691 लोगों ने ही पहुंचकर टीके लगवाए। ऐसे में टीकाकरण का फीसद गिरकर 73.51 पर आ गया। अब अगला टीकाकरण कार्यक्रम लगातार दो दिन 28 और 29 जनवरी को है। इसके लिए महकमा चिन्हित लोगों को जानकारी देकर जागरूक कर रहा है। वैक्सीन मिली तो सभी 20 स्थलों पर होगा टीकाकरण:

एंटी कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में 10 अस्पतालों के 20 टीकाकरण स्थल चिन्हित किए गए हैं। लांचिग के दौरान जहां इनमें से तीन स्थलों पर लोगों को टीके लगाए गए। वहीं 22 जनवरी को नौ स्थानों पर टीकाकरण किया गया। अब विभाग की तैयारी सभी स्थलों पर टीके लगाने की है। हालांकि, यह वैक्सीन की आपूर्ति मिलने पर निर्भर है। जागरूकता के तमाम प्रयासों के बावजूद कई लोगों के मन भी अभी भी शंकाएं हैं। इनको दूर करने के लिए और प्रयास किए जाएंगे। अगले चरण में अधिक से अधिक चिन्हित लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य है।

- डा. राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी