टीकाकरण: 70 फीसद लोगों ने लगवाए टीके

पहले चरण के अंतर्गत गुरुवार को छह अस्पतालों में बनाए गए सात बूथों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 04:18 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 04:18 AM (IST)
टीकाकरण: 70 फीसद लोगों ने लगवाए टीके
टीकाकरण: 70 फीसद लोगों ने लगवाए टीके

जागरण संवाददाता, एटा: पहले चरण के अंतर्गत गुरुवार को छह अस्पतालों में बनाए गए सात बूथों पर टीकाकरण किया गया। जहां बुलाए गए लोगों में से 70 फीसद ने पहुंचकर टीके लगवाए। सबसे अधिक 95 फीसद टीकाकरण सकीट पीएचसी पर रहा। जबकि 46.40 फीसद टीकाकरण के साथ जिला महिला अस्पताल सबसे पीछे रहा।

पहले चरण के टीकाकरण के लिए चिन्हित कुल लोगों में से 803 लोगों को टीके लगवाने के लिए गुरुवार को अभियान चला। जिला अस्पताल में 125 में से 75, जिला महिला अस्पताल में 125 में से 58, सीएचसी निधौली कलां में 125 में से 92, सकीट पीएचसी पर 100 में से 95, जैथरा पीएचसी पर 100 में से 90 और अवागढ़ पीएचसी पर 228 में से 153 चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर टीके की पहली डोज लगवाई। इसके बाद भी अभी पहले चरण के सात सौ से अधिक लोग टीकाकरण के लिए बचे हैं। आज शुरू होगा दूसरा चरण

--------

फ्रंटलाइन वर्कर के लिए टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुक्रवार को शुरू हो जाएगा। इसमें राजस्व, पुलिस, स्थानीय नगर निकाय और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे। पहले दिन जिला अस्पताल में दो, जिला महिला अस्पताल और जलेसर सीएचसी पर एक-एक बूथ पर 480 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। कहां कितना टीकाकरण

----------------

केंद्र टीकाकरण फीसद

जिला अस्पताल 60

जिला महिला अस्पताल 46

सीएचसी निधौलीकलां 73.60

पीएचसी सकीट 95

जैथरा 90

अवागढ़ 67 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटेगा दूध और घी: सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले राशन को ड्राई कर दिया है। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से राशन का वितरण कराया जा रहा है। गेहूं, दाल, चावल के बाद अब इन केंद्रों पर बंटने के लिए दूध और घी सरकार ने उपलब्ध कराया है। जिसे अलग-अलग बाल विकास परियोजना अधिकारियों की सुपुदर्गी में दिया जा रहा है।

जनपद में 1864 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जहां से किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ड्राई राशन का वितरण किया जा रहा है। गेहूं, चावल, दाल के बाद अब शासन ने देशी घी और मिल्क पाउडर भी पात्रों को बांटने के लिए स्कीम में शामिल किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले वितरण के लिए सरकार ने जनपद को घी और दूध उपलब्ध कराया है। जिसे अलग-अलग मात्रा में त्रैमासिक बांटा जाएगा। किशोरियों के लिए घी 450 और दूध 750 ग्राम, इतना ही घी और दूध गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। जबकि 6 माह से 3 साल तक के बच्चे के लिए 450 घी और 400 ग्राम मिल्क पाउडर दिया जाएगा। हालांकि अतिकुपोषित बच्चों के लिए 900 ग्राम घी और 750 ग्राम दूध का प्रावधान रखा गया है।

वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले को वितरण के लिए 141288 दूध और 124036 पैकेट घी के उपलब्ध हुए हैं। जिनका स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण कराया जाएगा। बता दें कि जनपद की आठ ब्लाकों में 9 प्रोजेक्ट हैं।

chat bot
आपका साथी