मुकाबला-ए-कव्वाली के साथ उर्स समापन

कस्बा में चल रहे पांच दिवसीय हजरत मियां मुहब्बत शाहवली के उर्स का समापन सोमवार रात को मुकाबला-ए-कब्बाली के साथ हुआ। समापन पर दरगाह पर अंतिम चादरपोशी की रस्म निभाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:03 AM (IST)
मुकाबला-ए-कव्वाली के साथ उर्स समापन
मुकाबला-ए-कव्वाली के साथ उर्स समापन

जागरण संवाददाता, एटा: कस्बा में चल रहे पांच दिवसीय हजरत मियां मुहब्बत शाहवली के उर्स का समापन सोमवार रात को मुकाबला-ए-कव्वाली के साथ हुआ। समापन पर दरगाह पर अंतिम चादरपोशी की रस्म निभाई गई।

अंतिम दिवस दरगाह स्थल पर सुबह से ही जायरीनों ने चादरपोशी वाद नमाजे इशा के साथ की। शाम को मुकाबला-ए-कब्बाली का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानुप्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। तदुपरांत कव्वाली मुकाबला आफताब वारसी, अमरोहा व महिला कव्वाल सोनियां चिश्ती दिल्ली के मध्य हुआ। दोनों कव्वालों ने अपने कलामों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर दरगाह की शान बढ़ाई। रातभर श्रोताओं ने कव्वालियों का लुत्फ उठाया। इसी मध्य उर्स समापन की घोषणा कमेटी द्वारा की गई। इस दौरान दरगाह कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद, सत्तार हुसैन, मेला अध्यक्ष हाजी नूर मुहम्मद, पवन ठाकुर, शिवप्रताप सिंह, डा. आफताब, सलीम खान, पिकू यादव, प्रशांत यादव, सरफराज हुसैन, बब्बू शाह, गुलाम हैदर, नवी मुहम्मद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी