जैथरा में युवक की सड़क हादसे में मौत

हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन समेत भागा बाइक से गिरकर कासगंज की महिला घायल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:18 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:18 AM (IST)
जैथरा में युवक की सड़क हादसे में मौत
जैथरा में युवक की सड़क हादसे में मौत

जासं, एटा: जैथरा कस्बा में अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित चालक वाहन समेत भाग निकला। वहीं रिजोर क्षेत्र में बाइक से गिरकर कासगंज जनपद की महिला घायल हो गई।

गुरुवार रात आठ बजे कस्बा के मुहल्ला बढ़ैयान निवासी 32 वर्षीय पिकू उर्फ मुकेश कुमार बिजली घर के समीप से पैदल गुजर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला। एसओ जैथरा विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

दूसरी ओर कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र के ग्राम अलीपुर दादर निवासी बौसी हुसैन बाइक से फीरोजाबाद जा रहा था। उसके साथ 28 वर्षीय बहन साफिया परवीन भी थी। शुक्रवार दोपहर रिजोर क्षेत्र में एका मोड़ पर बाइक से गिरकर साफिया परवीन अचेत हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। 15 घंटे बाद हो सकी पहचान:

शुक्रवार को पोस्टमार्टम गृह पर जैथरा पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो जेब में टूटा मोबाइल फोन मिला। उसकी सिम निकालकर जब दूसरे फोन में डाली और बात की तब स्वजन को हादसे की जानकारी हुई। रोते-बिलखते स्वजन 15 घंटे बाद 11 बजे पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने शव की पहचान की।

chat bot
आपका साथी