ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, फीरोजाबाद के चालक की मौत

हादसे में एक अन्य युवक हुआ घायल अन्य दुर्घटनाओं में सिपाही समेत नौ जख्मी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:41 AM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, फीरोजाबाद के चालक की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, फीरोजाबाद के चालक की मौत

जासं, एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। एक युवक भी घायल हुआ है। अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सिपाही समेत नौ घायल हो गए। जिला अस्पताल से चार घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया।

फीरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मेवा निवासी 22 वर्षीय सौरभ कुमार ट्रैक्टर-ट्राली लेकर खेतों में देसी खाद डालने के लिए ननिहाल कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जावड़ा आया हुआ था।

सोमवार दोपहर 1.30 बजे खाद से भरी ट्राली खेत में खाली कर वह लौट रहा था। ट्रैक्टर पर उसके साथ ग्राम जावड़ा निवासी राजकिशोर भी था। तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सौरभ कुमार की मौत हो गई। घायल राजकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

दूसरी ओर कोतवाली नगर में तैनात सिपाही अवनीश कुमार बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। वहीं मलावन कस्बा के निकट बाइक भिड़ंत में बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम ओंनघाट निवासी अरुण कुमार, मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली निवासी आकाश तथा ग्राम ब्रिसिंहपुर निवासी ब्रजवीर घायल हुए हैं। अन्य सड़क हादसों में कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भदों निवासी दिवारीलाल, कासगंज जनपद के ग्राम सलाई निवासी विवेक कुमार, ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम अथैया निवासी पुष्पेंद्र, शहर के मुहल्ला कटरा निवासी राम, हाथरस जनपद के सहपऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मकेड़ा निवासी हरेंद्र कुमार, बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर निवासी महाराज सिंह, उसका पुत्र सतेंद्र, गांव का ही हरवेश घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से घायल सिपाही अवनीश, अरुण कुमार, हरेंद्र तथा पुष्पेंद्र को आगरा रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी