सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

कोतवाली देहात और जैथरा क्षेत्र में हुए हादसे अन्य दुर्घटनाओं में चार घायल एक गंभीर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:27 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:27 AM (IST)
सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत
सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

जासं, एटा: जनपद में सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। अन्य दुर्घटनाओं में दो पीएसीकर्मी समेत चार घायल हुए हैं।

अलीगंज क्षेत्र के ग्राम दाउदगंज निवासी 25 वर्षीय मीता देवी बुधवार सुबह 10.30 बजे पति सत्यम के साथ बाइक से दवा लेने एटा आ रही थीं। जैसे ही सत्यम की बाइक कोतवाली देहात क्षेत्र में ग्राम कुसाढ़ी स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंची कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। पति-पत्नी इधर-उधर जा गिरे। जब तक गंभीर रूप से घायल मीता देवी को जिला अस्पताल भिजवाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। हादसे में पति मामूली रूप से चुटैल हुआ है।

दूसरी ओर जैथरा क्षेत्र में वरना रोड पर बुधवार सुबह 10 बजे नगला सुमिरत निवासी 45 वर्षीय पुष्पा देवी की कार की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में पुत्र विनीत कुमार घायल हुआ है। स्वजन ने बताया कि पुष्पा देवी अपनी बेटी किरन देवी से मिलने बेटा के साथ बाइक से ग्राम तरिगवां जा रही थी। घायल पुत्र की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पीएसी के आरक्षी सुबोध कुमार व रंजीव कुमार मारहरा रोड पर मैजिक टेंपो की चपेट में आकर घायल हो गए। अन्य हादसों में निधौलीकलां क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर निवासी विवेक कुमार तथा कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम ककैरा निवासी उमेश चंद्र घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से घायल उमेश की हालत चिताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी