दो मेडिकल स्टोर पर छापे, पांच दवाओं की बिक्री पर लगाई रोक

बिक्री पर रोक वाली दवाओं की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक चार दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:27 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:27 AM (IST)
दो मेडिकल स्टोर पर छापे, पांच दवाओं की बिक्री पर लगाई रोक
दो मेडिकल स्टोर पर छापे, पांच दवाओं की बिक्री पर लगाई रोक

जासं, एटा: औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जहां पांच ऐसी दवाएं मिलीं, जिनकी खरीद के संबंध में कोई रिकार्ड ही नहीं था। मामला संदिग्ध देखते हुए इन सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई। इनकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है। इसके अलावा चार दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिए हैं।

टीम ने पहले जीटी रोड पर निजाम काम्प्लेक्स स्थित प्रशांत मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस महिला के नाम लाइसेंस था, वह दुकान पर नहीं मिलीं। निरीक्षण के दौरान दुकान में गर्भपात की किटें और टेबलेट तथा एंटी एलर्जिक इंजेक्शन ऐसे पाए गए जिनकी खरीद का कोई भी विवरण नहीं था। टीम ने इनकी बिक्री पर रोक लगा दी, जबकि संदिग्ध मिली दो दवाओं के सैंपल ले लिए। इसके बाद टीम रोडवेज बस स्टैंड के पास उपाध्याय कैमिस्ट पर पहुंची। यहां कैशमीमो भी नहीं मिली। पशु चिकित्सा से संबंधित दो दवाओं की खरीद का कोई रिकार्ड नहीं था। इसलिए इन दोनों के बेचने पर रोक लगा दी। पशु चिकित्सा की ही दो संदिग्ध दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिए। डीआइ दीपक कुमार ने बताया कि दवाओं की खरीद के बिल न दिखाने तक उन्हें बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं संदिग्ध दवाओं की जांच के लिए सैंपल लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी