बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, लगाया जाम

हादसे से गुस्साए लोगों ने तीन घंटे रखा मैनपुरी मार्ग बंद एसडीएम सीओ ने लोगों को समझा कर हटवाया जाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:13 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:13 AM (IST)
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, लगाया जाम
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, लगाया जाम

जासं, एटा: जसरथपुर थाना क्षेत्र नदराला मोड के पास बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले परिवार के ही चचेरे तहेरे भाई थे। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने शव को रखकर मैनपुरी अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।

थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव झकरई निवासी राहुल (25)और मुकेश कुमार (27) राजमिस्त्री का काम करते हैं। सोमवार को वह लगभग ढाई बजे बाइक पर सवार होकर काम की तलाश में नदराला जा रहे थे। उनकी बाइक जसरथपुर क्षेत्र के दहेलियापूठ मोड़ के पास पहुंची ही थी। उसी वक्त सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने सड़क पर दोनों के शव रख लिए और अलीगंज मैनपुरी मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह और अलीगंज, जसरथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठे रहे। बाद में एसडीएम और सीओ ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाते हुए तीन घंटे बाद मार्ग से जाम को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। बाइक फिसलने से दारोगा घायल:: थाना मिरहची में तैनात दारोगा देवेन्द्र कुमार रविवार रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर नगला नथा समीप से गुजर रहे थे। उनकी बाइक कुत्ते से टकरा कर फिसल गई। एसआइ को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ निर्वेश निवासी कंचनगढ़ी थाना पिलुआ और बांकेलाल निवासी लोथरा थाना सकीट अलग-अलग जगहों पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल में पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी