शौचालय धनराशि में गड़बड़ी, सचिव और प्रधान पर रिपोर्ट केआदेश

ग्राम पंचायत में 235 शौचालय तैयार कराने का लक्ष्य दिया गया था केवल 96 ही पूरी तरह से तैयार कराए गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:18 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:18 AM (IST)
शौचालय धनराशि में गड़बड़ी, सचिव और प्रधान पर रिपोर्ट केआदेश
शौचालय धनराशि में गड़बड़ी, सचिव और प्रधान पर रिपोर्ट केआदेश

जासं, एटा: शौचालय निर्माण में 16 लाख से अधिक सरकारी धनराशि की गड़बड़ी करने वाले सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ डीपीआरओ ने एफआइआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है। इसके बाद प्रशासन रिकवरी की कार्रवाई कराएगा।

निधौलीकलां विकास खंड की ग्राम पंचायत करुआमई में लोगों को खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए शौचालय निर्माण कराया गया था। आरोप है कि इसमें सचिव और प्रधान ने लाभार्थी के खाते में रुपये न भेजकर खुद ही शौचालयों का निर्माण कराया। ग्राम पंचायत में 235 लोगों के लिए शौचालय तैयार कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से केवल 96 ही पूरी तरह से तैयार कराए गए, जबकि 139 शौचालयों का सरकारी खाते से धन निकाल लिया गया और निर्माण नहीं कराया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों को ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने के बाद हुई। इस पर प्रधान और सचिव ने डीपीआरओ को स्पष्टीकरण दिया। इसकी एडीओ के माध्यम से जांच कराई गई। इसमें भी धनराशि 16 लाख 68 हजार रुपये की गड़बड़ी पाई गई। इसे लेकर ग्राम पंचायत पर तैनात सचिव प्रीतम सिंह को उसी समय निलंबित कर दिया गया था। अब करूआमई की प्रधान अनुपमा यादव और सचिव के खिलाफ जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने एफआइआर दर्ज कराने का सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आदेश दिया है। वहीं थाना प्रभारी निधौलीकलां अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर थाने पर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी