व्यापार मंडल ने फूंका विदेशी कंपनियों का पुतला

एकाधिकार व्यापारी नीति का किया विरोध आनलाइन कंपनियों पर रोक लगाने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:58 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:58 AM (IST)
व्यापार मंडल ने फूंका विदेशी कंपनियों का पुतला
व्यापार मंडल ने फूंका विदेशी कंपनियों का पुतला

जासं, एटा: उद्योग व्यापार मंडल ने आनलाइन विदेशी कंपनियों की एकाधिकार व्यापार नीति का विरोध किया गया। विदेशी कंपनियों का पुतला फूंका।

व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने कहा आनलाइन विदेशी कंपनियों की एकाधिकार व्यापार नीति के कारण प्रदेश एवं देश के बाजार के ज्यादातर दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं। बाजार का प्रत्येक दुकानदार अपनी आजीविका के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कार्य करता है, जिससे कई अन्य परिवारों के लोगों का भी भरण पोषण होता है। देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की धुरी आम व्यापारी है यदि उसकी सुरक्षा नहीं की जाएगी तो राष्ट्र एवं समाज कैसे सुरक्षित रहेगा। व्यापारियों ने मांग उठाई आम व्यापारी के व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्र एवं समाज हित में इन विदेशी आनलाइन कंपनियों का बहिष्कार परम आवश्यक है। व्यापार मंडल ने राष्ट्र हित में आनलाइन विदेशी कंपनियों का पुतला फूंका ताकि इन विदेशी आनलाइन कंपनियों के एकाधिकार रूप व्यापार पर केंद्र सरकार रोक लगाए।

अशोक सर्राफ, कल्लू मियां, राकेश वाष्र्णेय चिकोरी वाले, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार जैन, प्रसून वाष्र्णेय, गणेश वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, प्रवेश मिश्रा, सौरभ गुप्ता, संजय जैन, शरद गुप्ता, सौरभ वाष्र्णेय, साबिर मियां, राजेश कुमार, प्रवीण जैन, दीपक जैन, रहीश खान, चंद्रपाल वाष्र्णेय, गोपाल वाष्र्णेय, उमेश वाष्र्णेय, राजकुमार वाष्र्णेय सहित अन्य व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी