ग्राम पंचायतों में सचिवों का टोटा, कार्यालय में कर रहे ड्यूटी

अलीगंज सकीट और शीतलपुर में 90 से अधिक ग्राम पंचायतें किसी में भी 20 से ज्यादा सचिव नहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 05:59 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 05:59 AM (IST)
ग्राम पंचायतों में सचिवों का टोटा, कार्यालय में कर रहे ड्यूटी
ग्राम पंचायतों में सचिवों का टोटा, कार्यालय में कर रहे ड्यूटी

जासं, एटा: अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिवों की कमी है। इस कारण विकास कार्य भी धीमी गति से हो पा रहे हैं। ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है। वहीं डीपीआरओ कार्यालय में सचिव मातहतों का काम कर रहे हैं।

जिले में आठ ब्लाक हैं। सभी ब्लाकों में 50 से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। अलीगंज, सकीट और शीतलपुर में 90 से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। इन ब्लाकों में से किसी में भी 20 से ज्यादा सचिव नहीं हैं। इसे लेकर ग्रामीणों को अपने कामकाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ग्राम पंचायतों में सचिवों का टोटा है, जबकि डीपीआरओ कार्यालय में दो सचिव मातहतों का काम कर रहे हैं। अलीगंज तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक 93 ग्राम पंचायतें हैं। इसी क्षेत्र में सबसे कम 11 सचिवों की ही तैनात है। वहीं सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि कार्यालय में तैनात सचिवों को हटाने के लिए एडीपीआरओ से कहा गया है। जल्द ही पंचायतों में सचिवों की कमी को पूरा किया जाएगा। ब्लाक-तैनात सचिव-ग्राम पंचायतें

अलीगंज-11-93

सकीट-20-92

शीतलपुर-15-83

जैथरा-14-67

निधौलीकलां-15-71

जलेसर-11-57

मारहरा-15-58

अवागढ़-15-54

chat bot
आपका साथी