आज घर-घर अवतरित होंगे कान्हा, तैयारियां

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इसके लिए जोरदार तैयाि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:02 AM (IST)
आज घर-घर अवतरित होंगे कान्हा, तैयारियां
आज घर-घर अवतरित होंगे कान्हा, तैयारियां

एटा, जागरण संवाददाता : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इसके लिए जोरदार तैयारियां की गईं हैं, लेकिन कोरोना संकट काल में सभी को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेंगे तथा झांकियां भी सजाई जाएंगी। इस दौरान कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।

इन दिनों कोरोना का संकट बढ़ रहा है। ऐसे में धार्मिक त्योहार पर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को दिनभर बाजारों में खरीदारी की जाती रही। लोगों ने उपवास को लेकर सामान खरीदा। इसके अलावा भगवान के लिए नई पोशाकें खरीदी गईं, मूर्तियों की भी खरीद हुई। वहीं मठ-मंदिरों में सफाई की जाती रही तथा उन्हें सजाने-संवारने का काम भी चलता रहा। सबसे बड़ा आयोजन पुलिस लाइन में होता था, लेकिन इस बार वहां भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। पुलिस कर्मी पुलिस लाइन के मंदिर को स्वयं सजा रहे हैं तथा भक्तों को बांटने के लिए प्रसाद भी बनाया जा रहा है। यहां सजने वाली झांकी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं। इसके अलावा शहर और जिले के कस्बाई इलाकों अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर, सकीट, मारहरा, मिरहची, जलेसर, निधौली कलां, अवागढ़ आदि के मंदिरों में भी जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। पांच-पांच की संख्या में करने होंगे दर्शन

---------

कोरोना संकट के चलते भक्तों को सलाह दी गई है कि पांच-पांच की संख्या में ही श्रद्धालु मंदिरों में जाकर दर्शन कर पाएंगे। मंदिरों में मास्क लगाकर जाना होगा तथा सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है और स्क्रीनिग भी की जाएगी। जो श्रद्धालु मास्क नहीं लगाए होंगे, उन्हें दर्शन करने की इजाजत नहीं होगी तथा कतार में लगकर भी उन्हें शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करना होगा। घरों में सजेंगी झांकियां

-------------------

लोगों ने कोरोना संकट के चलते घर से बाहर ज्यादा न निकलने का फैसला किया है। लोग घरों में ही झांकियां सजाने को लेकर उत्साहित हैं। घर में रहकर ही करेंगे पूजा

----------------------

मैंने तो अपने घर में ही रहकर भगवान की आराधना करने का मन बनाया है। हम सभी को कोरोना को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पालन जरूर करना चाहिए। भगवान कृष्ण जन्म लेंगे, मैं उत्साहित हूं।

- सरिता लोधी, एडवोकेट जन्माष्टमी पर मैं तो योगीराज भगवान कृष्ण से यही आराधना करूंगी कि शीघ्र ही देश को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं, श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव अपने घर में ही धूमधाम से मनाऊंगी।

- कुसुम सिंह, ग्रहणी

chat bot
आपका साथी