कोहरे में तीन वाहन भिड़े, सात घायल

पिलुआ क्षेत्र में घने कोहरे में रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:08 AM (IST)
कोहरे में तीन वाहन भिड़े, सात घायल
कोहरे में तीन वाहन भिड़े, सात घायल

एटा, जागरण संवाददाता : पिलुआ क्षेत्र में घने कोहरे में रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत तीन घायल हो गए। वहीं रिजोर क्षेत्र में फीरोजाबाद जिले के लोगों की कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई, जिसमें चालक समेत चार घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से तीन घायलों की हालत चिताजनक देखते हुए उन्हें अलीगढ़ व आगरा रेफर कर दिया गया।

रविवार रात 1 बजे फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। वह जैसे ही पिलुआ क्षेत्र में जीटी रोड स्थित ग्राम दरिगपुर की मोड़ के समीप पहुंची कि तभी कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र के मुहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी गनेश बाबू, ट्रक चालक अलीगढ़ जिले के अतरौली निवासी इरशाद व उसका साथी नईम घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक और उसके साथी तथा बस चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां से इरशाद और नईम को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

दूसरी ओर फीरोजाबाद जिले के रामगढ़ रोड निवासी खालिद कार से बरेली जा रहा था। उसके साथ मुहल्ला के ही इमरान, उसकी पत्नी राबिया, तबस्सुम, निखातारा, शबाना खानम भी थे। कार तड़के जैसे ही रिजोर क्षेत्र में ग्राम निधौली खुर्द के समीप पहुंची कि तभी घना कोहरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। हादसे में इमरान बाल-बाल बच गया, जबकि चालक और तीनों महिलाएं घायल हो गईं। जिला अस्पताल से घायल शबाना खानम की हालत चिताजनक देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी