गैर हाजिर मिले सफाईकर्मी, निलंबित करने के आदेश

सफाई कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:10 AM (IST)
गैर हाजिर मिले सफाईकर्मी, निलंबित करने के आदेश
गैर हाजिर मिले सफाईकर्मी, निलंबित करने के आदेश

जासं, एटा: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मेरा गांव स्वच्छ गांव के तहत अभियान शुरू हुआ है। डीपीआरओ ने सोमवार को निरीक्षण किया। इसमें तीन सफाईकर्मी मारहरा क्षेत्र में गैर हाजिर मिले। डीपीआरओ ने उनको निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

विकासखंड मारहरा की चार ग्राम पंचायतों का डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया है। इनमें जिन्हेरा, मिरहची, जारथल एवं नगला श्याम शामिल हैं। निगरानी समितियों के सदस्यों जैसे आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि से वार्ता की। कम से कम 20 की संख्या में मजदूर, ट्रैक्टर-ट्राली एवं जेसीबी लगाकर ग्राम पंचायत की सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत जिन्हेरा तथा मिरहची में काम होता हुआ पाया गया।, लेकिन ग्राम पंचायत जारथल में सिर्फ दो सफाईकर्मी कार्य कर रहे थे। ग्राम पंचायत जारथल के सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की स्थिति बेहद खराब पाई गई। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के रखरखाव के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनका मानदेय नहीं दिया गया है। शौचालय का रखरखाव प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत सचिव को समूह की महिलाओं के मासिक मानदेय का भुगतान के लिए डीपीआरओ ने निर्देश दिया। ग्राम पंचायत नगला श्याम में पंचायत भवन का निर्माण अभी पूर्ण नहीं किया गया है। फर्श एवं प्लास्टर का कार्य बकाया है। ग्राम निधि में लगभग 40 हजार रुपये अवशेष हैं। इस पर ग्राम पंचायत सचिव अभय का वेतन रोकते हुए निर्देशित किया गया कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाएगा तब तक इनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत मिरहची में नरेंद्र एवं सतीश चंद्र, ग्राम पंचायत नगला श्याम में बृजमोहन सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। तीनों सफाईकर्मियों को डीपीआरओ ने निलंबित किए जाने का आदेश जारी करने की बात कही है। मारहरा के बाद शीतलपुर की ग्राम पंचायत लोहा बादशाह पीतमपुर का भी निरीक्षण किया गया। 15 सफाईकर्मी कार्य करते हुए पाए गए। कोई भी अनुपस्थित नहीं था। मारहरा में सहायक विकास अधिकारी नरेश, खंड प्रेरक ब्रजमोहन एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी