मैनपुरी से चोरी किए ई-रिक्शा समेत तीन पकड़े

जसरथपुर पुलिस ने चेकिग के दौरान मैनपुरी से चोरी किए ई-रिक्शा समे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:03 AM (IST)
मैनपुरी से चोरी किए ई-रिक्शा समेत तीन पकड़े
मैनपुरी से चोरी किए ई-रिक्शा समेत तीन पकड़े

एटा, जागरण संवाददाता : जसरथपुर पुलिस ने चेकिग के दौरान मैनपुरी से चोरी किए ई-रिक्शा समेत तीन लोगों को दबोच लिया। आरोपितों के पास तमंचा व कारतूस भी मिले हैं।

सोमवार रात 9.30 बजे पुलिस नगला कलू चौराहे पर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि मैनपुरी से दो दिन पूर्व चोरी किए ई-रिक्शा को लेकर तीन व्यक्ति आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों लोगों को मय ई-रिक्शा के पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपितों द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया। जरा सी सख्ती के बाद नगला परशुराम निवासी वीकेश उर्फ पप्पू ने पुलिस को बताया कि बरामद ई-रिक्शा उसने अपने साथी ग्राम रघुपुरा निवासी विजय पाल व दो अन्य के साथ मिलकर 9 नवंबर को मैनपुरी से चोरी किए थे।

चोरी का एक ई-रिक्शा विजय पाल के पास है। गिरफ्तार अन्य साथियों में जसरथपुर निवासी अंकुर तथा नगला नया निवासी अजय उर्फ बाबा शामिल हैं। एसओ जसरथपुर अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। चोरी के दूसरे ई-रिक्शा की बरामदगी के लिए विजय पाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी