सभी अदालत को कलक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए होगा संघर्ष

कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन में हुई आम सभा की बैठक एडीएम व एसडीएम कोर्ट के स्थान परिवर्तन पर आक्रोश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST)
सभी अदालत को कलक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए होगा संघर्ष
सभी अदालत को कलक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए होगा संघर्ष

जासं, एटा: मोटर दुर्घटना प्रतिकरण अधिकरण को कचहरी परिसर में लाने और एडीएम व एसडीएम कोर्ट का स्थान परिवर्तन रुकवाने के लिए अधिवक्ताओं द्वारा संघर्ष किया जाएगा। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सभागार में हुई आमसभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने इसके लिए रणनीति बनाई।

चोब सिंह बघेल, नरेश चौहान, प्रेम सिंह चौहान, राजीव यादव, श्यामवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सर्वेंद्र यादव, प्रमोद तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने प्रशासन स्तर पर हो रहे एडीएम व एसडीएम कोर्ट के स्थान परिवर्तन को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि वादकारियों को सही न्याय और सुविधाएं जगह जगह भटकने से नहीं अपितु एक ही स्थान पर सभी राजस्व अदालतों के होने से मिलेंगी। वहीं अधिवक्ताओं ने एमएसीटी को कचहरी परिसर में लाने के लिए पूर्व में स्थगित किए संघर्ष को दुबारा आरंभ करने पर जोर दिया। अध्यक्ष सत्येंद्रपाल सिंह चौहान व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि सभी अदालतों को कलक्ट्रेट परिसर में लाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। पहले जिलाधिकारी से वार्ता होगी। जरूरत पड़ी तो शासन तक प्रतिनिधिमंडल भेजे जाएंगे। प्रशांत यादव, दिनेश, मनवीर सिंह, संदीप मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद पचौरी, बजीर सिंह यादव, जगन वाष्र्णेय, अजीत कुमार सिंह चौहान समेत काफी अधिवक्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी