पंचायत में हुए विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंचेगी टीम

सीएम पुरस्कार योजना में 14 पंचायतों के आवेदन हुए हैं स्वीकृत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:07 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:07 AM (IST)
पंचायत में हुए विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंचेगी टीम
पंचायत में हुए विकास कार्यों की हकीकत जानने पहुंचेगी टीम

जासं, एटा: मुख्यमंत्री से पुरस्कार पाने के लिए जिले की 21 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया है। इनमें 14 पंचायतों के आवेदन ही ठीक होने पर स्वीकृति किए गए हैं, जबकि सात पंचायतों के आवेदन आधी अधूरी जानकारी होने पर निरस्त कर दिए। पंचायतों में हुए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए टीम गठित की गई है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों का नाम शासन को भेजा जाएगा।

पंचायतों में विकास कार्यों की प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट कार्य कराने के लिए शासन ने सीएम पुरस्कार योजना हर वर्ष संचालित करता है। इसमें मानकों के अनुसार काम करने वाली पंचायत को मुख्यमंत्री की तरफ से सम्मानित किया जाता है। सम्मान के लिए जिले की 21 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किए थे। इनमें सात पंचायतों ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आवेदन किया था। इन्हें पोर्टल पर निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में 575 ग्राम पंचायतों में से केवल 14 पंचायतें ही सीएम पुरस्कार पाने की दौड़ में हैं। सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य कराने का दावा करते हुए आवेदन करने वाली पंचायतों में हकीकत जानने के लिए टीम गठित की गई है, जो गांव-गांव पहुंचकर कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार करेगी। डिीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को सौंपेंगे। इसके बाद वास्तविकता में उत्कृष्ट कार्य कराने वाली पंचायतों के नाम शासन को भेजे जाएंगे। इसके बाद पंचायतों को मुख्यमंत्री पुरस्कार देकर सम्मानित करेगें। वहीं एडीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच करने वाली टीम की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। उनके निर्देशन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी