छुट्टी पर घर आए फौजी की हार्टअटैक से मौत

सैन्य सम्मान के साथ नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई पंजाब प्रांत के बठिडा में हवलदार के पद पर थे तैनात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 06:21 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 06:21 AM (IST)
छुट्टी पर घर आए फौजी की हार्टअटैक से मौत
छुट्टी पर घर आए फौजी की हार्टअटैक से मौत

संवाद सूत्र, मारहरा: कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर आए सेना के हवलदार का हार्टअटैक से निधन हो गया। गांव में सेना के जवानों द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हे अंतिम विदाई दी गई।

मारहरा क्षेत्र के गांव अजमतगंज निवासी दीनदयाल (37) पंजाब प्रांत के बठिडा की 762 टीपीटी एएससी बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। स्वजन के अनुसार घर में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते वह एक अगस्त को छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार की देर रात ढाई बजे करीब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। इसके बाद उन्हें आगरा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

गुरुवार देर शाम दिवंगत सैनिक का शव एंबुलेंस द्वारा आगरा की एबीडब्ल्यू यूनिट द्वारा पहले मारहरा के मिरहची अड्डा पर लाया गया। अजमतगंज तक सैनिक की शवयात्रा निकाली गई। सूबेदार एमपी सिंह, हवलदार एमडी जामा, हवलदार पीके भुनियां, हवलदार भट्टाचार्य, हवलदार गोरिल्ला, सिपाही एलके मंडल एवं ओरन सिंह द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर गार्ड आफ आनर दिया गया। मारहरा के पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू, एसआइ रमाकांत शर्मा एवं डा. जय सिंह आदि ने भी दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए। सैनिक के 10 वर्षीय पुत्र गगन द्वारा मुखाग्नि दी गई।

chat bot
आपका साथी