अलीगंज सीएचसी पर नहीं हो रही थी बुखार पीड़ितों की जांच

डीएम ने फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के दिए निर्देश कैल्ठा में गंदगी देख जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:10 AM (IST)
अलीगंज सीएचसी पर नहीं हो रही थी बुखार पीड़ितों की जांच
अलीगंज सीएचसी पर नहीं हो रही थी बुखार पीड़ितों की जांच

जासं, एटा: अलीगंज सीएचसी पर बुखार की जांच को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिली। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल और सीएमओ डा. उमेशचंद्र त्रिपाठी पहुंचे और निरीक्षण किया। यहां बुखार पीड़ितों की जांच नहीं की जा रही थी, जबकि मरीजों की संख्या अधिक थी। डीएम ने फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। गांव कैल्ठा में भारी गंदगी देखने को मिली।

सीएचसी पर मरीजों की संख्या अधिक थी और फार्मासिस्ट बुखार की जांच नहीं कर रहे थे। सिर्फ दो लोगों की ही जांच हुई थी। इस पर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक डा. रंजीत सिंह को फार्मासिस्ट प्रेम सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने इस दौरान नेत्र वार्ड, कोविड वैक्सीनेशन, आयुष कक्ष, इमरजेंसी, कम्प्यूटर कक्ष, दंत कक्ष, कोल्ड चेन आदि का भी निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों से आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर जानकारी की। डीएम ने कहा कि संस्थागत प्रसव में तेजी लाएं, साथ ही संस्थागत प्रसव के बाद जच्चा, बच्चा को निर्धारित समय तक के लिए ठहरने के लिए रोका जाए। अस्पताल में जो भी प्रचार प्रसार सामग्री है उसको ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं, एएनएम के माध्यम से वीएचएनडी के दौरान वितरण हेतु भेजी जाए। डीएम ने इस दौरान कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने हेतु आए लोगों से भी वार्ता की। अस्पताल परिसर में खराब पड़ी एम्बुलेंस को तत्काल हटवाया जाए तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अनावश्यक वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। अस्पताल में डेगू एवं बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाओं की उपलब्ध रहनी चाहिए। अधिकारियों की टीम गांव कैल्ठा भी पहुंची, जहां भारी गंदगी व्याप्त थी। डीएम ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी