मेडिकल कालेज के लोकार्पण की तैयारी को परखा

डीएम ने कहा कि समारोह की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:19 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:19 AM (IST)
मेडिकल कालेज के लोकार्पण की तैयारी को परखा
मेडिकल कालेज के लोकार्पण की तैयारी को परखा

जासं, एटा: रानी अवंतीबाई स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 25 अक्टूबर को होने वाले लोकार्पण की तैयारी को डीएम-एसएसपी, सीएमओ और मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने परखा। समय से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि समारोह की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

डीएम ने लोकार्पण के मद्देनजर मेडिकल कालेज की जा रही साफ-सफाई, मंच, साउंड आदि तैयारी व्यवस्था को देखा। प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा बताया गया कि लोकार्पण के लिए तैयारी को समय से पूर्ण किया जाएगा। लोकार्पण स्थल पर एलइडी टीवी लगवाई जा रही है। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकारों और अधिकारियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, सभी लोग प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुन सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 216.83 करोड़ की लागत से सीएनडीएस यूपी जल निगम द्वारा 25.89 एकड़ क्षेत्रफल में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत सिरांव स्थित मेडिकल कालेज के लिए भूमि 16.44 एकड़ तथा उच्चीकृत जिला अस्पताल की भूमि 9.45 एकड़ शामिल है। लखनऊ की अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी से इसे संबद्ध किया गया है तथा मेडिकल कालेज में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें की पढ़ाई को मंजूरी मिल चुकी है। एसएसपी उदय शंकर सिंह, प्राचार्य डा. राजेश गुप्ता, सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर अजय पाठक, अन्य अधिकारीगण, मेडिकल कालेज फैकल्टी प्रमुख आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी