कालेज का नाम बदला तो होगी आर पार की लड़ाई

जागरण संवाददाता,एटा: राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दान करने वाली संस्था ने रानी अवंतीवाई के नाम पर आपत्ति दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:21 PM (IST)
कालेज का नाम बदला तो 
होगी आर पार की लड़ाई
कालेज का नाम बदला तो होगी आर पार की लड़ाई

जागरण संवाददाता,एटा: राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दान करने वाली संस्था ने रानी अवंतीवाई के नाम पर आपत्ति करने के बाद से प्रशासन के साथ लोधी समाज में हलचल है। मंगलवार को वन चेतना केंद्र में हुई लोधी समाज की बैठक में संस्था के कृत्य पर आक्रोश जताया। वहीं कॉलेज का नाम बदलने पर आर पार की लड़ाई का एलान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए रामसेवक पहलवान ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई किसी जाति विशेष की नहीं अपितु समूचे राष्ट्र की धरोहर हैं। ऐसे में जाति के आधार पर नाम परिवर्तन की संस्था की मांग बहुत ही ¨नदनीय है। बैठक में महेश चंद्र वर्मा, कैलाश लोधी, हरेंद्र राजपूत, सीएस चंद्रेश लोधी आदि ने कहा कि अगर प्रशासन ने संस्था के दबाव में आकर कॉलेज का नाम बदला तो इसके लिए प्रशासन को आरपार की लड़ाई का सामना करना पड़ेगा। बैठक में कन्हैया लोधी, रमेशचंद्र लोधी, विजय राजपूत आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर अजय राजपूत,मनोज राजपूत, राजेंद्र लोधी, जोखीलाल, अजीत टाइगर, गोपाल वर्मा, भोजराज ¨सह, बंटी लोधी, रंजीत चौधरी, मेवाराम प्रतिहार, खेमकरन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी