जलेसर वासियों की बढ़ गई मुंसिफ न्यायालय की आस

आगरा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को केंद्र में वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 04:53 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 04:53 AM (IST)
जलेसर वासियों की बढ़ गई मुंसिफ न्यायालय की आस
जलेसर वासियों की बढ़ गई मुंसिफ न्यायालय की आस

संवाद सूत्र, जलेसर (एटा): आगरा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को केंद्र में विधि एवं न्याय राज्यमंत्री बनाने के बाद स्थानीय लोगों की मुंसिफ न्यायालय की स्थापना की आस जागी है।

कहते हैं कि न्याय मिलने में देरी हो तो वह न्याय अन्याय से कम नहीं होता। यही अन्याय जलेसर के लोगों के साथ वर्षों से होता आ रहा है। दशकों से मुंसिफ न्यायालय की स्थापना की लड़ाई लड़ रहा तहसील अधिवक्ता संघ वर्षों बाद भी खाली हाथ है। ऐसा नहीं है कि सरकार ने जलेसर के लिए मुंसिफ न्यायालय दिया ही नहीं। सरकार तथा न्याय विभाग ने जलेसर क्षेत्र के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने को मुंसिफ न्यायालय कई साल पूर्व ही दे दिया। कितु प्रशासनिक व राजनीतिक दबाव के चलते न्यायालय एटा से जलेसर तक पहुंच नहीं सका। फलस्वरूप जलेसर के नाम से न्यायालय आज भी जिला मुख्यालय पर पृथक भवन में संचालित है। अधिवक्ता संघ द्वारा कई बार उच्च न्यायालय व प्रदेश के न्याय मंत्री से संपर्क करने के बाद भी स्थिति ढाक के तीन पात की बनी हुई है।

बीते दिनों जलेसर क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के केंद्र में विधि एवं न्याय मंत्री बनने के बाद जलेसर के नागरिकों की मुंसिफ न्यायालय की स्थापना की आस एक बार पुन: जागृत हो गई है। लोगों को आस है कि अब शीघ्र ही जलेसर में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना होगी तथा लोगों को न्याय के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा उन्हें स्थानीय स्तर पर ही न्याय मिल सकेगा।

---------------------------

जलेसर क्षेत्र में न्यायालय की स्थापना होने से न्याय में विलंब नहीं होगा। लोगों को न्याय के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा तथा स्थानीय स्तर पर ही सुलभ न्याय आसानी से मिल सकेगा। विकास मित्तल, पालिकाध्यक्ष जलेसर

-----------------------------------

तहसील अधिवक्ता संघ लंबे अरसे से मुंसिफ न्यायालय की स्थापना के लिए आंदोलनरत है स्थानीय लोगों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए जलेसर में न्यायालय की स्थापना जरूरी है। नेत्रपाल सिंह बघेल, अध्यक्ष बार एसो. जलेसर

---------------------------------- जलेसर में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना जलेसरवासियों का अधिकार है। जिसका लंबे समय से हनन किया जा रहा है। जलेसर में अब शीघ्र न्यायालय की स्थापना होनी चाहिए। पुरुषोत्तम सिंह यादव, पूर्व बार अध्यक्ष

----------------------------------

जलेसर क्षेत्र से सांसद रहते प्रो एसपी सिंह बघेल ने मुंसिफ न्यायालय के लिए प्रयास किए। आज जब यहां के सांसद स्वयं न्याय मंत्री हैं तो उन्हें जलेसर के लोगों को न्याय देना चाहिए। कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष अभा व्यापार मंडल

chat bot
आपका साथी