वाणिज्यकर टीम ने पकड़ा कैंटर, मिले 29 गोवंश

एक गोवंश मृत अवस्था में पाया गया कैंटर के क्लीनर और चालक भागे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 05:52 PM (IST)
वाणिज्यकर टीम ने पकड़ा कैंटर, मिले 29 गोवंश
वाणिज्यकर टीम ने पकड़ा कैंटर, मिले 29 गोवंश

जासं, एटा : वाणिज्यकर विभाग की टीम ने थाना मलावन के पास जा रहे एक कैंटर को बुधवार देर रात पकड़ लिया, जब उसकी तलाशी ली गई तो 29 गोवंश मिले। इनमें से एक की मौत हो गई। क्लीनर और चालक भागने में सफल रहे।

वाणिज्यकर विभाग की टीम के पास सूचना थी कि कैंटर में कुछ अवैध माल जा रहा है। टीम पहले ही मलावन थाने के पास पहुंच गई। कैंटर को जब रोका गया तो उसने भगाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पीछा करके रोक लिया। तत्काल ही चालक और क्लीनर भाग निकले। उधर, रात में ही जब आसपास के गांवों के लोगों को पता चला कि कैंटर में गोवंश निकले हैं तो वे एकत्रित हो गए। थोड़ी ही देर में मलावन पुलिस भी पहुंच गई। उधर, जिला मुख्यालय से सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, आरएसएस के जिला प्रचारक विशाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी गोवंश को गोशाला भिजवा दिया। इससे पहले वहां ग्रामीणों ने रोष भी जताया। थाना प्रभारी मलावन राजीव कुमार ने बताया कि गोवंश बरामद हुए हैं जिन्हें गोशाला भिजवा दिया है। कैंटर के बारे में पड़ताल की जा रही है कि गोवंश को कहां से लाया जा रहा था। इस पर चालक व क्लीनर कौन थे, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी