इटावा के तीन लुटेरों समेत 10 पर लगा गैंगस्टर

अवागढ़ पुलिस ने फीरोजाबाद व कासगंज के सात पशु चोरों को गिरोहबंद अधिनियम में पाबंद किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:10 AM (IST)
इटावा के तीन लुटेरों समेत 10 पर लगा गैंगस्टर
इटावा के तीन लुटेरों समेत 10 पर लगा गैंगस्टर

एटा: जैथरा पुलिस ने इटावा जिले के तीन लुटेरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। वहीं अवागढ़ पुलिस ने फीरोजाबाद व कासगंज के सात पशु चोरों को गिरोहबंद अधिनियम में पाबंद किया है।

इटावा जिले के फ्रैंडस कालोनी क्षेत्र के मुहल्ला कोखपुरा निवासी अशोक कुमार तथा उसके साथी विक्की व वीरू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि अशोक और उसके दोनों साथी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उनके खिलाफ लूट और वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। दूसरी ओर अवागढ़ पुलिस ने फीरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र के ग्राम जाटऊ निवासी पशु चोर सरवर उर्फ हड्डी, अफसर उर्फ बादशाह, रहमान, मुकीम उर्फ चूहा, जैथरा क्षेत्र के कस्बा धुमरी निवासी कासिम उर्फ संतरा उर्फ संतोष उर्फ वसीम, इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र के अली मुहम्मद तथा कासगंज जिले के अमांपुर क्षेत्र के नगला सुम्मेर निवासी मुस्ताक को गिरोहबंद अधिनियम में पाबंद किया है। अवागढ़ के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि एटा के अलावा आसपास जिलों में इन पशु चोरों का आतंक है। सभी पशु चोर जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

chat bot
आपका साथी