करंट लगने पर पेड़ से गिरा किशोर, मौत

कोतवाली देहात के अंबारी में हुआ हादसा विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:55 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:55 AM (IST)
करंट लगने पर पेड़ से गिरा किशोर, मौत
करंट लगने पर पेड़ से गिरा किशोर, मौत

जासं, एटा: कोतवाली देहात क्षेत्र में जामुन तोड़ते समय किशोर को पास में ही गुजर रही लाइन से करंट लग गया। वह पेड़ से नीचे आ गिरा और अचेत हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

गुरुवार दोपहर ग्राम अंबारी निवासी 16 वर्षीय सुधांशु कुमार मुहल्ले के अन्य बच्चों के साथ जामुन तोड़ने के लिए घर से निकला था। वह जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। तभी पेड़ के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन के तार से हाथ छूने से वह नीचे आ गिरा। हादसे की सूचना साथ गए बच्चों ने स्वजन को दी। जिस पर स्वजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

करंट लगने पर पेड़ से गिरने से अचेत हुए सुधांशु को स्वजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आए, जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी