शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, रहेगी कड़ी निगरानी

एटा जागरण संवाददाता शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:58 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:58 AM (IST)
शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, रहेगी कड़ी निगरानी
शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, रहेगी कड़ी निगरानी

एटा जागरण संवाददाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर भी निर्देशों के अनुरूप इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों की विशेष निगरानी के अलावा लखनऊ और प्रयागराज से लाइव मानिटरिग होगी।

यहां बता दें कि टीइटी 2021 के लिए कई दिनों से चल रही तैयारियों को प्रशासन ने अंतिम रूप दिया। परीक्षा के लिए जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो पारियों में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 11859 प्राथमिक स्तर तथा 7072 उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सुबह 10 से 12:30 बजे प्राथमिक स्तर तथा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा के ²ष्टिगत दिनभर केंद्रों पर सीटिग प्लान तथा कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्थाओं के अलावा परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं तथा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल किया गया। इस बार मुख्यालय के अलावा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तहसील स्तर पर भी केंद्र बनाए जाने की स्थिति में तहसील अधिकारी भी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। उधर प्राप्त हुए प्रश्नपत्रों को जिम्मेदार अधिकारियों ने कोषागार में सुरक्षित रखवाया। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी प्रवेश के दौरान लेने के लिए हर केंद्र पर आंतरिक निगरानी टीम बनाई गई है, जोकि किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस को अंदर जाने से रोकेंगे। सभी केंद्र सीधे लाइव मानिटरिग से जुड़ेंगे।प्रशासन द्वारा केंद्रों पर आकस्मिक रूप से छापेमारी के लिए चार उड़नदस्ते शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में भी गठित किए हैं। इसके अलावा शासन द्वारा जिले भर में परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर भेजा गया है। डीआइओएस मिथिलेश कुमार ने बताया है कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी