ट्यूशन जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, जाम

ट्यूशन पढ़ने सहेलियों संग महिला थाने के सामने हुआ हादसा घर में मचा कोहराम पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 06:06 PM (IST)
ट्यूशन जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, जाम
ट्यूशन जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत, जाम

एटा, जागरण संवाददाता। शहर में महिला थाने के सामने ट्यूशन जा रही हाईस्कूल की छात्रा को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझाबुझाकर खुलवाया। छात्रा के घर में कोहराम मचा है।

मंगलवार सुबह 8 बजे कोतवाली देहात के गांव गाजीपुर पहोर निवासी 16 वर्षीय काजल अपनी सहेली शिवानी और कीर्ति के साथ साइकिल से शहर के मुहल्ला यादव नगर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। जब महिला थाने के सामने पहुंची तभी आगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने काजल को रौंद दिया। शिवानी और कीर्ति साइकिल से गिर गईं, इस कारण वह बच गईं। मौके पर ही काजल ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्रा के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। परिवार के लोगों के पहुंचते ही घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों का कहना था कि शहर के अंदर वाहनों की रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। लोग चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सीओ सिटी राजकुमार ने जाम लगा रहे लोगों को काफी समझाया, तब वे सड़क से हटने को तैयार हुए। जाम खुलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। छात्रा के परिवार वालों ने बताया कि प्रतिदिन वह यादव नगर में एक महिला शिक्षिका के यहां कोचिग में पढ़ने के लिए आती थी। मामले की तहरीर छात्रा के पिता संजीव कुमार ने ट्रक चालक के खिलाफ दी, जिस पर एफआइआर दर्ज कर ली गई।

chat bot
आपका साथी