राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बनी रणनीति

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:52 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:52 AM (IST)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बनी रणनीति
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बनी रणनीति

एटा, जागरण संवाददाता: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए माध्यमिक शिक्षा महकमा भी जुट गया है। इसी के तहत चार दिवसीय वेबिनार के अंतर्गत शिक्षक, प्रधानाचार्य प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।

वेबिनार में जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की रूपरेखा एवं मसौदा पर माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के पदों पर चर्चा की। नई शिक्षा नीति पर प्रभारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मनोज सक्सेना, प्रधानाचार्य डीएसएस सोंगरा, मनोज तिवारी, डॉ. राजीव मसीह शिक्षक क्रिश्चियन इंटर कॉलेज द्वारा भी विचार प्रस्तुत किए गये।

chat bot
आपका साथी