स्टेडियम में ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

युवा कल्याण विभाग की ग्रामीण जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:09 AM (IST)
स्टेडियम में ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
स्टेडियम में ग्रामीण खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

एटा, जागरण संवाददाता : युवा कल्याण विभाग की ग्रामीण जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज पं. गोविद बल्लभ पंत स्टेडियम पर हुआ। पहले ही दिन जिलेभर से जुटे खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। हर खिलाड़ी में अपनी जीत दर्ज करने की ललक नजर आई। शाम तक स्टेडियम में खेलों की धूम मची रही।

स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एसडीएम सदर अबुल कलाम ने खेल ध्वज फहराकर किया। तदुपरांत खिलाड़ियों ने उन्हें मार्चपास्ट कर सलामी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की तमाम प्रतिभाएं हैं। जरूरी यह है कि लगन और मेहनत से लक्ष्य पाने के लिए जुटे रहें। आठ विकास खंडों से आए 400 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने शपथ लेकर सद्भावना के साथ खेलों में भागेदारी की भावना प्रदर्शित की। बालिका कबड्डी के फाइनल में जलेसर ने शीतलपुर को हराकर जीत दर्ज की। वहीं बालिका वालीबॉल में जलेसर ने दूसरी बार शीतलपुर को पटकनी दी। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रंजना राजपूत प्रथम शीतलपुर, पूजा द्वितीय जलेसर, 1500 मीटर दौड़ में पूजा जलेसर प्रथम, सोनम सकीट द्वितीय तथा कंचन शीतलपुर ने तृतीय स्थान पाया। 100 मीटर बालक वर्ग में संदीप कुमार शीतलपुर प्रथम, दया चौधरी सकीट द्वितीय, पंकज कुमार जलेसर तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में पवन कुमार शीतलपुर प्रथम, जोसफ अली निधौलीकलां, द्वितीय, कौशलेंद्र मारहरा ने तृतीय स्थान पाया। लंबी कूद बालिका वर्ग में भावना वर्मा मारहरा प्रथम, रंजना राजपूत शीतलपुर द्वितीय तथा कंचन अलीगंज तृतीय स्थान पर रहीं।

लंबीकूद में शिवम मारहरा प्रथम, अजय शीतलपुर द्वितीय तथा जलेसर के सोमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका पूजा भट्ट, संतोष कश्यप, शेर सिंह, प्रत्येंद्र पाल सिंह, रवेंद्रपाल सिंह, दर्शन बाबू, वीरेश, मुहम्मद अलीम खान, पंकज यादव, जुबेर अहमद ने निभाई। जिला युवा कल्याण अधिकारी सिराजुद्दीन व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीवाराम ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं का समापन गुरुवार को होगा। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक दलवीर सिंह, लालू गोस्वामी, किशन, महेंद्र कुमार, गोपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी