खेल: कबड्डी में नगला टिकुरिया ने मुबारिकपुर को पछाड़ा

युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सकीट ब्लॉ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 06:00 AM (IST)
खेल: कबड्डी में नगला टिकुरिया ने मुबारिकपुर को पछाड़ा
खेल: कबड्डी में नगला टिकुरिया ने मुबारिकपुर को पछाड़ा

एटा, जागरण संवाददाता : युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सकीट ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिताएं आदर्श इंटर कॉलेज उम्मेदपुर के क्रीड़ा मैदान पर आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में क्षेत्रभर के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। कबड्डी बालक वर्ग में नगला टिकुरिया की टीम ने मुबारिकपुर निबरुआ की टीम को पराजित किया।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीवाराम वर्मा द्वारा कराया गया। बालक वर्ग कबड्डी में नगला टिकुरिया की टीम में शामिल विकास, कौशल, कुलदीप यादव, पंकज यादव, प्रीतम यादव, विपिन यादव, सुखवीर ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतिद्वंदी मुबारिकपुर निबरुआ की टीम को 25-17 से पराजित कर जीत दर्ज की। बालिका कबड्डी में सुषमा, आरती, रंजना, पूनम, नीलम, शिवानी, माधुरी, नीतू की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग 100 व 400 मीटर दौड़ में दया चौधरी व शिव कुमार प्रथम, द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ में कौशल कुमार व रामसेवक, 1500 मीटर दौड़ में कौशल कुमार व जीनेश, गोला फेंक में दया चौधरी व मुहम्मद कैफ, लंबी कूद में प्रदीप कुमार व सुखवीर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पाया।

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में पिकी यादव व माधुरी, 400 मीटर में पूनम व खुशी, 800 मीटर में ज्योति यादव व नीतू, लंबी कूद में मनोरमा व खुशी राजपूत, 1500 मीटर दौड़ में ज्योति यादव व सोनम क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। समापन पर मुख्य अतिथि आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदर्श मिश्रा डेनी ने बालक-बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर अनिल शर्मा टिल्लू, अभय यादव, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय खिलाड़ी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी