समाजोत्थान का नए पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, एटा: माहौर वैश्य समाज की बैठक शिकोहाबाद रोड स्थित सुललित गार्डन में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:45 PM (IST)
समाजोत्थान का नए पदाधिकारियों 
ने लिया संकल्प
समाजोत्थान का नए पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, एटा: माहौर वैश्य समाज की बैठक शिकोहाबाद रोड स्थित सुललित गार्डन में संपन्न हुई। बैठक में माहौर वैश्य समाज की नई कमेटी का स्वागत किया। वहीं युवाओं को भी सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी के लिए युवा माहौर वैश्य सभा की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया। वक्ताओं ने नए पदाधिकारियों से समाज को नई दिशा देने की आशा जताई।

माहौर वैश्य समाज के निर्वाचित अध्यक्ष ग्याप्रसाद गुप्ता भोलेनाथ, महामंत्री विजय गुप्ता के अलावा पुन: कोषाध्यक्ष नियुक्त सुभाष गुप्ता का समाज के लोगों ने स्वागत किया। वहीं मौजूद लोगों की सहमति के आधार पर युवा वैश्य महासभा का गठन किया, जिसमें उमेश गुप्ता अध्यक्ष, अतुल गुप्ता रुहासी महामंत्री, यतेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ग्याप्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी के सामंजस्य से समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। जल्द समाजहित के कार्यों की रूपरेखा बनेगी। पदाधिकारियों ने समाजोत्थान का संकल्प लिया। संचालन राजकुमार भरत ने किया। इस दौरान नरेंद्र गुप्ता, शंकरदादा, रामखिलाड़ी गुप्ता, नन्नूमल गुप्ता, बंगाली गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, दयानंद गुप्ता, महावीर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, विनीत प्रकाश, राजेश भैया, राहुल गुप्ता एड., सुभाष गुप्ता एड., सौरभ गुप्ता, विवेक गुप्ता, पीसी गुप्ता, रामकुमार, रवि गुप्ता, दिनेश महाजन, अजय गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता फौजी, विमल गुप्ता मौजूद थे। एक कमेटी और बनी: माहौर वैश्य समाज की एक और कमेटी बनी है। मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज गुप्ता एड. के अनुसार होटल इंद्रप्रस्थ में एक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पंचायत मेला कमेटी का अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप महाजन महामंत्री, अमित गुप्ता ¨रकू को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता जैमिनी, राकेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, अर¨वद गुप्ता, पंकज गुप्ता एड., अरुणेश गुप्ता, टिन्नी गुप्ता, सुनील गुप्ता,ग्यादीन गुप्ता,दिनेश चंद्र गुप्ता डीसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी