सकीट के खिलाड़ियों का धमाल, चौथी बार बना ओवर ऑल चैंपियन

एटा जासं। पं. गोविद बल्लभ पंत स्टेडियम में बेसिक शिक्षा की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस साल भी चौथी बार विकास खंड सकीट ओवर ऑल चैंपियन बनने में सफल रहा। विकास खंड अवागढ़ दूसरे तथा मारहरा तीसरे स्थान पर रहा। कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में जलेसर अव्वल रहा। वहीं मारहरा की छात्राओं ने दूसरा स्थान पाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:28 PM (IST)
सकीट के खिलाड़ियों का धमाल, चौथी बार बना ओवर ऑल चैंपियन
सकीट के खिलाड़ियों का धमाल, चौथी बार बना ओवर ऑल चैंपियन

एटा, जासं। पं. गोविद बल्लभ पंत स्टेडियम में बेसिक शिक्षा की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस साल भी चौथी बार विकास खंड सकीट ओवर ऑल चैंपियन बनने में सफल रहा। विकास खंड अवागढ़ दूसरे तथा मारहरा तीसरे स्थान पर रहा। कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में जलेसर अव्वल रहा। वहीं मारहरा की छात्राओं ने दूसरा स्थान पाया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह से ही मैदान पर खेलों की धूम शुरू हो गई। विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपने ब्लॉक का गौरव बढ़ाने के लिए पसीना बहाते रहे। शाम को सभी खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद परिणामों की घोषणा की गई। इस बार भी सर्वाधिक 158 अंक पाकर ब्लॉक सकीट को ऑल ओवर चैंपियन घोषित किया गया। अवागढ़ 120 तथा मारहरा 107 अंकों के साथ दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में अनिल कुमार सकीट, साक्षी मारहरा, इरफान अवागढ़ तथा रजनी मारहरा को व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किया गया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की प्रतियोगिताओं में जलेसर 129 अंकों के साथ प्रथम तथा मारहरा 95 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. इंद्रप्रकाश सिंह सोलंकी रहे। उन्होंने ब्लॉक सकीट की चैंपियन टीम के ब्लॉक पीटीआई राजीव यादव बॉबी को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा अन्य विजेता, उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्कूलों में खेलों पर भी ध्यान दिया जाए। विजेताओं को अग्रिम सफलता की शुभकामनाएं दीं। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ी और भी मेहनत करें। निश्चित ही आगे बड़ी सफलता मिलेगी। जिला व्यायाम शिक्षक रजनीश यादव ने आभार जताया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी मुहम्मद सिराजुद्दीन, एबीएसए एसपी सिंह, नीरजा चतुर्वेदी, लालबाबू द्विवेदी, जिला समन्वयक संजय मिश्रा, अमित चौहान, जितेंद्र सिंह, मनोज यादव, संतोष कुमार, इंद्रेश यादव, धर्मेंद्र यादव, श्यामू दुबे, लोकपाल सिंह, वीरपाल सिंह, प्रवीन फौजी आदि लोग मौजूद थे। किसको मिले कितने अंक

-------

सकीट - 158

अवागढ़ - 120

मारहरा - 107 अंतिम दिन यह चमके

-------

अंतिम दिन दौड़ में विमलेश अवागढ़, प्राची मारहरा, अंजली सकीट, रजनी मारहरा, अनिल सकीट, विवेक मारहरा, आकाश निधौलीकलां अपने-अपने वर्गों में प्रथम रहे।

chat bot
आपका साथी