महिला और उसके दोस्त की रात को आरोपित ने की थी पिटाई

शहर के मुहल्ला शास्त्रीपुरम में मां-बेटे की हुई निर्मम हत्या के बा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 04:13 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:13 AM (IST)
महिला और उसके दोस्त की रात को आरोपित ने की थी पिटाई
महिला और उसके दोस्त की रात को आरोपित ने की थी पिटाई

एटा, जागरण संवाददाता : शहर के मुहल्ला शास्त्रीपुरम में मां-बेटे की हुई निर्मम हत्या के बाद पुलिस कड़ियां सुलझाने में जुट गई। बुधवार रात आरोपित गंधर्व सिंह यादव का दोस्त जोधपाल घर में मौजूद था। गंधर्व ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तभी गंधर्व ने महिला और आरोपित की पिटाई कर दी। यह महिला चार साल से गंधर्व के साथ रह रही थी। इधर पुलिस ने हत्यारोपित के परिवार के कई लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अब तक पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक जोधपाल ट्रक चालक है और उसकी जान-पहचान काफी समय से गंधर्व से थी। उसी ने रहने के लिए आरोपित को मकान मालिक वीरेंद्र से मिलवाया था। जोधपाल का किसी भी समय घर में बेरोकटोक आना-जाना था। बुधवार रात भी वह गंधर्व के घर मौजूद था। तभी गंधर्व पहुंच गया और उसने महिला और जोधपाल की पिटाई की। इसके बाद घर में कलह चलती रही। जोधपाल भी काफी देर तक मौजूद रहा। जब गंधर्व पिटाई कर रहा था तब उसने अपने फोन से 112 नंबर पर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हुई। मुहल्ले के लोगों ने जोधपाल को भी रात में घर से निकलते हुए देखा था। मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को सारी बात बताई। जोधपाल को पुलिस ने बुला लिया और उससे जब पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया।

इसके बाद जोधपाल को लेकर पुलिस गंजडुंडवारा पहुंची, जहां से उसके दो भाइयों तथा कुछ अन्य स्थानों से उसकी दो बहनों को उठा लिया। इन सबसे अलग-अलग पूछताछ की गई तो पता चला कि गंधर्व न तो भाइयों के पास पहुंचा और न ही बहनों के पास। पुलिस का दावा है कि हत्या की वजह काफी साफ हो चुकी है, अब सिर्फ गंधर्व की गिरफ्तारी होना शेष है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उधर मृतका के पड़ोस में ही रहने वाले रहीसपाल ने हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है। देर शाम शहर कोतवाली में एसएसपी सुनील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार व सीओ सिटी राजकुमार ने गिरफ्तारी के लिए लगाईं गईं टीमों के साथ बैठक भी की। मुहल्ले के लोग हतप्रभ

------------------

सुबह के वक्त जब मुहल्ला शास्त्रीपुरम के लोगों को दोहरे हत्याकांड के बारे में पता चला तो वे हतप्रभ रह गए। मुहल्ले में पुलिस की धमाचौकड़ी बढ़ गई। किसी को भी यह गुमान नहीं था कि सामान्य सा दिखने वाला गंधर्व सिंह इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। बेटी-दामाद ही आए सामने

--------------------

मृतका की बेटी और उसके दामाद ही सामने आए। शाम के वक्त वे पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे, उन्होंने ही पुलिस को जानकारी दी कि मृतका का मायका उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा में है। महिला के पहले पति के बारे में भी बेटी और दामाद ने काफी कुछ पुलिस को बताया। फील्ड यूनिट ने जुटाए साक्ष्य

---------------------

पुलिस की फील्ड यूनिट ने हत्या से संबंधित काफी साक्ष्य जुटाए हैं। जिस ईंट से मां-बेटे के चेहरे कुचले गए, उस ईंट को भी अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा फिगर प्रिट लिए गए और डाग स्क्वायड भी पहुंचा।

chat bot
आपका साथी