बाबूगंज शांत, आरोपितों की गिरफ्तारी को दी दबिश

बाबूगंज में दीपक गुप्ता और अदनान के बीच झगड़ा हो गया था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:24 AM (IST)
बाबूगंज शांत, आरोपितों की गिरफ्तारी को दी दबिश
बाबूगंज शांत, आरोपितों की गिरफ्तारी को दी दबिश

एटा: शहर के व्यस्त बाबूगंज बाजार में दो दुकानदारों में हुए झगड़े के बाद अब माहौल में शांति है। उधर, पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। बाबूगंज में दीपक गुप्ता और अदनान के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के दौरान दीपक और उसके भाइयों पर हमला किया गया। इस मामले में सात नामजद व 15 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें तीन आरोपितों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। तनाव के मद्देनजर बाजार में फोर्स तैनात किया गया था। शुक्रवार को भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रही, लेकिन बाजार समय पर खुला। इंस्पेक्टर शहर कोतवाली एके सिंह ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पराली जलाने वाले दो किसानों पर रिपोर्ट: थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव मुखरना निवासी कुंवरपाल और सर्वेश कुमार ने अपने गांव समीप खेत में पराली जला दी। इसकी जानकारी लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी। लेखपाल रामचन्द्र और राजकपूर पहुंच गए। खेत में कृषि अवशेष जले हुए देखे। लेखपाल ने दोनों किसानों के खिलाफ थाना पिलुआ में पर्यावरण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला व युवती गायब, भगा ले जाने का आरोप: जैथरा क्षेत्र से निधौलीकलां क्षेत्र के ग्राम सभापुर निवासी विनय कुमार एक अन्य साथी की मदद से विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट विवाहिता के ससुर ने विनय समेत दो के खिलाफ दर्ज कराई है। वहीं सकीट क्षेत्र के कुल्ला चौराहा से 14 अक्टूबर को बाजार आई युवती गायब हो गई। युवती के पिता ने मारहरा क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी मुनेश उर्फ मुनेंद्र और उसके मामा कोतवाली देहात क्षेत्र के भदों निवासी संजू उर्फ संजीव के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है। सड़क हादसों में चार घायल, एक गंभीर: अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क क्षेत्र के मुहल्ला विकास नगर निवासी शिव शर्मा मोटरसाइकिल से गुरुवार शाम कोतवाली देहात क्षेत्र में आगरा रोड स्थित हिम्मतपुर कालेज के समीप से गुजर रहा था। उनके साथ 35 वर्षीय पत्नी अर्चना शर्मा भी थी। तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। जिला अस्पताल से अर्चना की हालत चिताजनक देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं कोतवाली नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मुहल्ला विजय नगर कालोनी निवासी रुस्तम तथा मुहल्ला कैलाशगंज निवासी श्यामसुंदर घायल हुए हैं। शिक्षक को पितृ शोक: शिक्षक रीतेश द्विवेदी के पिता भगवान स्वरूप द्विवेदी का निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे तथा अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने सोरों स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। इसके बाद तमाम गणमान्य लोग पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। 10 माह बाद दर्ज हुआ नकदी व ट्रैक्टर-ट्राली लूट का मामला: रिजोर क्षेत्र में फीरोजाबाद जिले के लोगों से नकदी व ट्रैक्टर-ट्राली लूट ली गई। 10 माह बाद रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज हो सकी है। अदालत को दिए प्रार्थनापत्र में फीरोजाबाद जिले के एका क्षेत्र के ग्राम नगला किशन निवासी सतेंद्र उर्फ छविराम ने कहा कि 17 दिसंबर, 2019 को वह ट्रैक्टर-ट्राली लेकर एटा से वापस घर जा रहा था। उसके साथ भाई के अलावा गांव का ही मुनेश भी था। रिजोर क्षेत्र में ईसन नदी पुल के पास पहुंचा कि तभी फीरोजाबाद के जसराना क्षेत्र के ग्राम नगला खुशहाल निवासी देवेंद्र अपने पांच अन्य साथियों समेत मिल गया। देवेंद्र और उसके साथियों ने उससे व भाई से 35 हजार 560 रुपये तथा साथी मुनेश से आठ हजार 600 रुपये व ट्रैक्टर-ट्राली लूट ली। एसओ रिजोर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। अदालत के आदेश पर मामले की रिपोर्ट देवेंद्र समेत छह के खिलाफ दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी