दो मार्च शुरू होगा हाईवे पर सीवर कार्य, बंद रहेगा ट्रैफिक

अलीगढ़ से आने वाले वाहनों को नव निर्मित बाइपास से एआरटीओ कार्यालय के समीप निकाला जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:14 AM (IST)
दो मार्च शुरू होगा हाईवे पर सीवर कार्य, बंद रहेगा ट्रैफिक
दो मार्च शुरू होगा हाईवे पर सीवर कार्य, बंद रहेगा ट्रैफिक

जासं, एटा: शहर के अंदर हाईवे किनारे सीवर लाइन डालने के लिए दो मार्च से जल निगम कार्य शुरू करा रहा है। इसे लेकर हाईवे से गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। सीवर लाइन के कारण वाहनों को इस मार्ग से गुजरने नहीं दिया जाएगा।

पिछले करीब दो साल से शहर में सीवर लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है। अधिकांश मार्गों पर रूट डायवर्ट करके काम कराया गया है। हाईवे जीटी रोड से गुजरने वाले वाहनों के लिए अन्य रास्ता न होने के कारण काम रुका हुआ था। उसे शुरू कराने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी ने बाइपास निर्माण कराने वाली कंपनी को 28 फरवरी तक बाइपास से वाहनों का आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया था। कर्मचारियों ने बाइपास से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता तैयार करा दिया है। शहर में अलीगंज तिराहा से लेकर गोशाला तक ट्रंक सीवर लाइन डाली जाएगी। सीवर लाइन की अधिक गहराई होने के कारण दो मार्च से हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। जो कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा। अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी ने कहा कि इस मार्ग पर अलीगढ़ से आने वाले वाहनों को नव निर्मित बाइपास से एआरटीओ कार्यालय के समीप निकाला जाएगा, जबकि कानपुर से एटा शहर आने वाले ट्रैफिक का पूर्व की भांति यथावत आवागमन रहेगा।

chat bot
आपका साथी