सामूहिक विवाह समारोह में सात सौ जोड़े लेंगे फेरे

11 को है आयोजन 340 लोगों ने अब किया है आवेदन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:34 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:34 AM (IST)
सामूहिक विवाह समारोह में सात सौ जोड़े लेंगे फेरे
सामूहिक विवाह समारोह में सात सौ जोड़े लेंगे फेरे

जासं, एटा: दो साल की अपेक्षा इस बार बड़े स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात सौ लोगों का विवाह विधिविधान के साथ कराया जाएगा।

शासन के निर्देश के बाद 11 दिसंबर को जनपद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जीआइसी का मैदान निश्चित किया है। यहां पर टेंट आदि लगवाने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल की अपेक्षा इस बार शादी समारोह का लक्ष्य बढ़ाकर 700 कर दिया है। पिछले साल 157 लोगों की शादी कराई गई थी। लक्ष्य अधिक होने के कारण जिले की सभी ब्लाकों को लक्ष्य सौंपा गया है। इसे लेकर ब्लाकों पर तैनात कर्मचारी लोगों का आवेदन कर रहे हैं। अलीगंज ने 32, जलेसर ने 31, शीतलपुर ने 45, सकीट ने 53, अवागढ़ ने 45, निधौलीकलां ने 51, सदर क्षेत्र में 5, जैथरा में 48 और मारहरा ब्लाक क्षेत्र में 30 लोगों का सामूहिक विवाद के लिए रजिस्ट्रेशन छह दिसंबर तक किया जा चुका है। बता दें कि विवाह करने वाले लोगों को शासन 51 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से धनराशि खर्च करता है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा कराए जाते हैं। शेष धनराशि का जेवरात, कपड़े आदि सामान दिया जाता है। आवेदन करने के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म, प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब एवं आधार कार्ड का होना आवश्यक है। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव ने बताया कि ब्लाकों से मिली सूचना के अनुसार 340 लोगों का आवेदन हो चुका है। सभी ब्लाकों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है।

chat bot
आपका साथी