वोटरों में रही सोशल साइट्स पर सेल्फी की जंग

सत्रहवीं लोकसभा के मतदान को लेकर मंगलवार सुबह से ही सोशल साइट्स पर सेल्फी की जंग हावी रही। जो मतदाता मतदान कर चुके थे उन्होंने फेसबुक वाट्सअप ट्विटर आदि पर सेल्फी अपलोड की। हर किसी ने मतदान केंद्र के बाहर अपनी परिजनों व दोस्तों संग सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर अपलोड की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:24 AM (IST)
वोटरों में रही सोशल साइट्स पर सेल्फी की जंग
वोटरों में रही सोशल साइट्स पर सेल्फी की जंग

एटा, जासं। सत्रहवीं लोकसभा के मतदान को लेकर मंगलवार सुबह से ही सोशल साइट्स पर सेल्फी की जंग हावी रही। जो मतदाता मतदान कर चुके थे, उन्होंने मतदान के बाद फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर आदि का सहारा लिया। वे सेल्फी अपलोड कर चिर परिचितों, मित्रों और सगे संबंधियों को भेजने में लगे रहे। ऐसे में सेल्फी की जंग सी छिड़ गई। हर किसी ने मतदान केंद्र के बाहर अपनी, परिजनों व दोस्तों संग सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर अपलोड की। इसके बाद उंगली पर लगी मतदान की स्याही दिखाते हुए फोटो डालने का सिलसिला शुरू हो गया। जिन्होंने वोट नहीं भी डाला था वे भी इस दौड़ में शामिल होने को बूथ की ओर कूच कर गए। फेसबुक पर कुछ यूजर्स ने स्टेटस लिखा कि बच्चे ने अपने मम्मी-पापा के साथ मतदान की सेल्फी डालने की जिद की तो तत्काल बूथ की ओर निकल पड़े। सभी ने एक-दूसरे की पोस्ट को लाइक व कमेंट भी किया। सोशल साइट्स पर मतदान की सेल्फी ने साबित किया कि पूरा एटा जनपद होली, दीपावली तथा ईद की तरह लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है। फेसबुक ने तो मंगलवार को मतदान के लिए विशेष फीचर वोटिग इन द 2019 लोकसभा इलेक्शन दिया। जिसके माध्यम से लोगों ने फोटो और पोस्ट अपलोड कीं। युवाओं ने दी सहयोग की नसीहत

मतदान करने वाले कुछ युवाओं ने तारीफे-काबिल पोस्ट डालकर नसीहत दी कि बूथ पर अगर कोई बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता दिखे तो सबसे पहले उसकी मदद करें। हम युवा इन बुजुर्गो की ही देन हैं, इनका मान ही देश का सम्मान है।

chat bot
आपका साथी